Brutal Murder of Youth Found Near Kochang-Bandgaon Border खूंटी-चाईबासा सीमा पर युवक का शव मिला, काटा गया शरीर का प्राइवेट अंग, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsBrutal Murder of Youth Found Near Kochang-Bandgaon Border

खूंटी-चाईबासा सीमा पर युवक का शव मिला, काटा गया शरीर का प्राइवेट अंग

बंदगांव के पास एक युवक का शव मिला है। शव को सड़क किनारे बनकमा गांव के पास बरामद किया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक को पहले बांधकर मारपीट की गई और उसकी हत्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 13 May 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on
खूंटी-चाईबासा सीमा पर युवक का शव मिला, काटा गया शरीर का प्राइवेट अंग

बंदगांव। खूंटी-चाईबासा जिला के सीमा के पास स्थित कोचांग और बंदगांव इलाके के बीच एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव बनकमा गांव के पास सड़क किनारे मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि सोमवार दोपहर उन्हें इस जघन्य हत्या की सूचना मिली थी।इलाके के नक्सल प्रभावित और दुर्गम होने के कारण पूरी सतर्कता के साथ घटनास्थल पहुंच कर शव को थाने लाया गया।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक को पहले बांधकर लाया गया, फिर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई और उसका प्राइवेट पार्ट काटा गया।

इसके बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस को आशंका है कि यह हत्या प्रेम-प्रसंग से जुड़ी हो सकती है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। अड़की पुलिस ने बंदगांव और आसपास के थानों एवं ग्रामीणों से पहचान में सहयोग करने की अपील की है। मामले की जांच थाना प्रभारी स्वयं गहराई से कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।