Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाTragic Death of Laborer in Andhra Pradesh Chemical Factory Blast Four Lives Lost

आंध्र प्रदेश में मृत मजदूर की लाश गंगदा पहुंचने पर पसरा मातम

आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले में एक केमिकल फैक्ट्री में 23 अगस्त को हुए विस्फोट में गंभीर रूप से झुलसे मजदूर ओयबन कोड़ा की 4-5 सितंबर की रात को मौत हो गई। घटना में चार लोगों की जान जा चुकी है। सांसद...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 7 Sep 2024 11:51 AM
share Share

गुवा। आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले में एक केमिकल फैक्ट्री में 23 अगस्त को हुई विस्फोट व आग लगने की घटना में गंभीर रूप से झुलसा सारंडा के गंगदा पंचायत अन्तर्गत चल्पागड़ा वन ग्राम निवासी मजदूर ओयबन कोड़ा पिता कुंकल कोड़ा की मौत इलाज के दौरान 4-5 सितंबर की रात हो गई। मृतक मजदूर का शव 6 सितंबर की सुबह साढ़े दस बजे गांव पहुंचने पर पूरे गांव में मातम पसर गया।इस घटना में गोईलकेरा के दो युवकों खजुरिया निवासी लाल सिंह पूर्ति और कमारतोडांग के रोया अंगरिया की भी मौत विस्फोट व आग लगने की घटना में हो गयी थी। बीते सोमवार को सांसद जोबा माझी ने दोनों के आश्रितों को मुआवजा का एक-एक करोड़ रुपये का चेक सौंपी थी। गंगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल ने बताया की मृतक ओयबन कोड़ा काफी गरीब परिवार से था। उसके परिवार पहले टोंटो प्रखंड के बीयुबे गांव में रहते थे। लेकिन पिछले 15 वर्षों से पूरा परिवार मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत गंगदा पंचायत के वन ग्राम चल्पागड़ा में रहते हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त घटना में गोईलकेरा के उक्त दो मजदूर समेत एक अन्य मजदूर की मौत पहले हो चुकी थी। अब ओयबन कोड़ा की भी मौत समेत मरने वालों की संख्या चार हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें