समर कैंप में बच्चों ने सीखा विभिन्न गतिविधियों को
चाईबासा के मध्य विद्यालय सोमा पंचो में चार दिवसीय समर कैंप का आयोजन हुआ। बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। कक्षा 2 से 8 तक के बच्चों ने कला और क्राफ्ट में भाग...

चाईबासा: बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने के लिए मध्य विद्यालय सोमा पंचो में चार दिवसीय समर कैंप आयोजन आरंभ हुआ। इस कैंप में बच्चों ने अपनी प्रतिभा को कला के माध्यम से सामने रखा। इस कैंप के पहले दिन बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। इस आयोजन में कक्षा 2 के बच्चों के मनोरंजन के लिए इंस आउट गेम, कक्षा तीन से पांच के विद्यार्थियों ने रबड़ के कट से विभिन्न आकृतियों के निर्माण यथा रंगोली की डिजाइन एवं फूल के डिजाइन आदि को बनाने के तरीके को सीखा।
कक्षा 6 से लेकर आठवीं तक के बच्चों ने क्ले आर्ट में अपने हाथ आजमाया। और बच्चों ने सुंदर-सुंदर आकृतियों के खिलौने को तैयार किए। इस समर कैंप में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के बच्चो ने पूरी तनमय्यता के साथ इस समर कैंप में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इसमें सभी कक्षाओं के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ समर कैंप में अपने दिए हुए प्रोजेक्ट को पूरा किया जा। जो थोड़ी गलती हुई उसे शिक्षकों ने अपने स्तर से कर के बताया, फिर बच्चों ने इसे पूरा किया। इस समर कैंप केले सुचारू तरीके से संचालन में विद्यालय की प्रभारी शिक्षिका अंजली कुमारी गागराई, शिक्षिका संयुक्ता कुमारी, शिक्षक अमर कुमार प्रजापति,बीएड प्रशिक्षु शिक्षिका, सुप्रियाआईकत, रश्मि सुम्बरुई, आद्याशा मिश्रा, रश्मि करवा,तथा सुनीता पात्रा उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।