Murder of Manjit Haiburu Arjun Munda Condemns Crime and Offers Condolences पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने बासाहातु के मुंडा के घर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsMurder of Manjit Haiburu Arjun Munda Condemns Crime and Offers Condolences

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने बासाहातु के मुंडा के घर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि

चाईबासा में 32 वर्षीय मंजीत हाइबुरु की हत्या अज्ञात अपराधियों ने तेज धार दार हथियार से की। पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने परिवार से मिलकर दुख साझा किया और हत्या की कड़ी निंदा की। उन्होंने हत्यारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 15 May 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने बासाहातु के मुंडा के घर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि

चाईबासा। पांडरासाली ओपी अंतर्गत बासाहातु के मुंडा 32 वर्षीय मंजीत हाइबुरु की अज्ञात अपराधियों द्वारा तेज धार दार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी । घटना के बाद गुरुवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने बासाहातु जा कर मुंडा के परिजनों से मुलाक़ात की और शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बढ़ाया। उन्होंने इस हत्या कांड की कड़ी निंदा करते हुए अब तक हत्यारों के नहीं पकड़े जाने पर चिंता जताई। बाद मे खूंटपानी प्रखंड परिसर स्थित मानकी-मुंडा भवन में मंजीत हाईबुरु की आत्मा की शांति हेतु आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे भी श्री मुंडा शामिल हुए।

इस अवसर मानकी, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई , भाजपा नेता सोनाराम बोदरा , पूर्व जिलाध्यक्ष विजय महतो आदि ने 2 मिनट का मौन रहकर श्रधांजलि अर्पित किया। ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।