जूनियर कलर एवं सीनियर ब्राउन बेल्ट की ग्रेडिंग परीक्षा 25 को
चाईबासा में 25 मई को जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा जूनियर कलर बेल्ट और सीनियर ब्राउन बेल्ट की कराटे ग्रेडिंग परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में किहोन, काता, कुमीते और शारीरिक सहित मौखिक...

चाईबासा।जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड पश्चिमी सिंहभूम के तत्वाधान में एक दिवसीय जूनियर कलर बेल्ट एवं सीनियर ब्राउन बेल्ट की कराटे ग्रेडिंग परीक्षा 25 मई रखा गया है। कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में मुख्य रूप से किहोन, काता, कुमीते एवं शारीरिक परीक्षा के साथ -साथ मौखिक परीक्षा भी ली जाएगी बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा को जेके एआई झारखंड के मुख्य कराटे प्रशिक्षक एवं परीक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह ब्लैक बेल्ट के द्वारा संचालित की जाएगी। उक्त परीक्षा में सेंपाई निरंजन कुमार दास , सेंपाई अंशु विश्वकर्मा एंव सेंपाई सरस्वती तीयू सहयोग प्रदान करेंगे। कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में लगभग 120 कराटेकार विभिन्न स्कूलों से भाग लेंगे।
ग्रेडिंग परीक्षा में संत जेवियर कल्याण केंद्र चाईबासा, संत जेवियर बालक विद्यालय चाईबासा, राजेश्वरी एनक्लेव कराटे केंद्र चाईबासा, संत जेवियर लुपंगुटू चाईबासा, संत जेवियर इंग्लिश स्कूल चाईबासा, डीएवी स्कूल चाईबासा,एंव संत विवेका स्कूल के कराटे कार शीरकत करेंगे। यह जानारी प्रशिक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।