श्री अयप्पा स्कूल का वेदांश बना दसवीं जिला टॉपर
चित्र परिचय:20: अपनी मां के साथ वेदांश कुमार ओझा। श्री अयप्पा स्कूल का वेदांश बना दसवीं जिला टॉपरश्री अयप्पा स्कूल का वेदांश बना दसवीं जिला टॉपरश्री अ

श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल के छात्र वेदांश कुमार ओझा ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 99% अंक प्राप्त कर जिले में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। सेक्टर 3 निवासी वेदांश की सफलता पर स्कूल व परिवार में खुशी का महौल है। वेदांश ने बताया कि सफलता में स्कूल के शिक्षक व माता-पिता का अहम योगदान है। आगे वे आईआईटी में दाखिला लेकर इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं। वेदांश को मैथ में 100, आईटी 100, इंग्लिश 98, सांइस 98 व एसएसटी में 99 अंक प्राप्त किए। वेदांश को बास्केटॉल खेलना काफी पसंद है। कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी कई बार बेहतर प्रदर्शन किया है।
इसके लिए अभिभावको का हमेशा सहयोग रहा है। वहीं स्कूल प्रबंधन की ओर से भी शिक्षा को लेकर लगातार अच्छा प्रयास किए जाते हैं। पिता राकेश कुमार ओझा व्यवसायी व माता रिता ओझा गृहणी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।