Summer Fun Bagless Day Celebrated at Holy Cross School Baliadih होली क्रॉस स्कूल बालीडीह में मना बैगलेस डे, बच्चों ने की मस्ती, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsSummer Fun Bagless Day Celebrated at Holy Cross School Baliadih

होली क्रॉस स्कूल बालीडीह में मना बैगलेस डे, बच्चों ने की मस्ती

चित्र परिचय:12: बैगलेस डे में पानी के फव्वारे में खेलते स्कूल के बच्चे। होली क्रॉस स्कूल बालीडीह में मना बैगलेस डे, बच्चों ने की मस्तीहोली क्रॉस स्कूल

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 17 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
होली क्रॉस स्कूल बालीडीह में मना बैगलेस डे, बच्चों ने की मस्ती

शुक्रवार को बालीडीह रेलवे कॉलोनी स्थित हॉली क्रॉस स्कूल में समर फन बैगलेस डे मनाया गया। इस अवसर पर समर फन में कक्षा एक व दो के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। बिना बैग के स्कूल में पहुंचने पर बच्चों ने विभिन्न खेलो का जमकर आनंद उठाया। बच्चों ने एक्वा एडवेंचर, रेन डांस, जुसी जोए कप व फ्रूट सालाद की मस्ती में अपनी रचनात्मकता दिखाई। आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के हिस्सा लेने पर स्कूल प्रबंधन ने खुशी जताई। स्कूल की प्राचार्या डॉ सिस्टर कीर्ति किरण कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्कूल में कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती है। जिसमें छात्र-छात्रा बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

इसी कारण स्कूल के विद्यार्थी राज्य स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। शुक्रवार को इसी के तहत स्कूल परिसर में अंग्रेजी नाटक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। जिसमें कक्षा 6, 7 व 8 के हर विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।