Sudha Dairy Distributes Dividends to Farmers in Bokaro सुधा डेयरी ने पशुपालकों के बीच किया लाभांश वितरण , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsSudha Dairy Distributes Dividends to Farmers in Bokaro

सुधा डेयरी ने पशुपालकों के बीच किया लाभांश वितरण

सुधा डेयरी ने पशुपालकों के बीच किया लाभांश वितरणसुधा डेयरी ने पशुपालकों के बीच किया लाभांश वितरणसुधा डेयरी ने पशुपालकों के बीच किया लाभांश वितरणसुधा ड

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 3 March 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
सुधा डेयरी ने पशुपालकों के बीच किया लाभांश वितरण

बोकारो, प्रतिनिधि। सुधा डेयरी की ओर से सेक्टर 9 स्थित अंबिका विवाह मंडप में लाभांश वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सुधा डेयरी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार व प्रापण पदाधिकारी राजेश रमन उपस्थित थे। नारायण दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के पशुपालकों व किसानों के बीच दूध कैन, बाल्टी व मिठाई का वितरण किया गया। मौके पर मुख्य कार्यपालक कुमार ने पशुधन के विकास के लिए जरूरी जानकारी साझा किया। प्रापण पदाधिकारी राजेश रमन ने सभी किसानों को जागरुक करते हुए कहा सुधा डेयरी हर वर्ष अपने किसान पशुपालकों के बीच लाभांश वितरण करती है। जिससे पशुपालकों में कुछ अच्छा व नया करने की ललक रहती है। राजद जिलाध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव ने कहा कि बाजार में जो सुधा उत्पाद उपलब्ध करवा रही है वह पशुपालकों के सहयोग से ही संभव हो पा रहा है। प्रदेश महासचिव घनश्याम चौधरी ने सभी को जानवरों की साफ सफाई व रख-रखाव पर विशेष ध्यान रखने की अपील की। समिति के सचिव जितेंद्र नारायण यादव ने कहा कि अगर इसी प्रकार पशुपालक मेहनत करेंगे तो आगामी वर्ष में दुग्ध उत्पादन की क्षमता को हम और बढ़ा सकेंगे। मौके पर अजय यादव, विपुल यादव, कुंदन गुप्ता, सीताराम यादव, मसूदन पहलवान, जोगिंदर यादव, उमेश तिवारी, सुनील यादव, नागेश्वर यादव, अक्षय यादव, डॉ गोपाल शंकर महतो, उर्मिला देवी, अधिनियम यादव, बाला यादव, अजीत यादव, कोनू यादव पप्पू सिंह अनिता राय शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।