Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोProtest Erupts in Bokaro Thermal Over Electricity Cut and KYC Issue in Central Market

दूसरे पेज की लीड: बिजली को लेकर डीवीसी के एडीएम बिल्डिंग का घेराव

डीवीसी बोकारो थर्मल के गोविंदपुर एफ के विस्थापित गांव राजा बाजार की बिजली काटे जाने के विरोध में जिप सदस्य के नेतृत्व में ग्रामीणों का आक्रोश

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 24 Aug 2024 08:25 PM
share Share

बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। डीवीसी बोकारो थर्मल के गोविंदपुर एफ पंचायत अंतर्गत विस्थापित गांव राजा बाजार की बिजली कॉलोनी सब स्टेशन प्रबंधन द्वारा काटे जाने के विरोध में शनिवार को जिला परिषद सदस्य शहजादी बानो के नेतृत्व में काफी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने रैली की शक्ल में आकर डीवीसी के एडीएम बिल्डिंग का घेराव किया। राजाबाजार ऊपर टोला व नीचे टोला, सिक्स यूनिट व आंबेडकर नगर की महिलाएं एवं पुरुष इतने उग्र थे कि एडीएम बिल्डिंग के गेट पर ड्यूटी में तैनात सीआईएसएफ जवान की एक भी बात नहीं सुनते हुए अंदर हॉल में प्रवेश कर जमीन पर बैठ गये और प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ तथा काटी गई बिजली बहाल करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। उग्र भीड़ को देखते हुए डीजीएम प्रशासन बीजी होलकर, एओ एसके ओझा, प्रबंधक वित्त, एचआर सुनील कुमार व रोहित कुमार सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में ही बैठे रहे। बाद में सूचना पाकर सीआईएसएफ के निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रसुन, सअनि सुरेश यादव व हेड कांस्टेबल अर्चना कुमारी क्यूआरटी जवानों के साथ एडीएम बिल्डिंग पहुंचे। स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर अनि दीपक पासवान भी जवानों के साथ पहुंचे। अधिकारियों ने भीड़ एवं जिप सदस्य को समझाने का प्रयास किया परंतु वे समझने को और एडीएम बिल्डिंग से हटने को तैयार नहीं थे। बाद में सीआईएसएफ निरीक्षक ने डीजीएम से उनके कार्यालय में जाकर जिप सदस्य सहित ग्रामीणों से मसले को लेकर वार्ता कर आंदोलन समाप्त करने की बात की।

एसडीएम ने डीवीसी भू-संपदा पदाधिकारी को किया तलब

बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि।

बोकारो थर्मल सेंट्रल मार्केट स्थित दुकानों का डीवीसी प्रबंधन द्वारा केवाईसी करवाने के मामले को लेकर बेरमो एसडीएम अशोक कुमार ने डीवीसी के भू-संपदा पदाधिकारी अविनाश कुमार सिन्हा को सभी कागजातों के साथ 27 अगस्त को अपने कार्यालय में तलब किया है। जिक्र किया गया है कि अनिल कुमार सिंह अध्यक्ष व्यवसायिक संघ के पत्रांक द्वारा अधोहस्ताक्षरी को समर्पित किया गया है, जिसमें लिखा है कि डीवीसी सेंट्रल मार्केट में 200 दुकानदार लगभग 40 वर्षों से दुकान चलाते आ रहे हैं। डीवीसी के द्वारा सभी दुकानों की केवाईसी कराने तथा नहीं कराने पर दुकान का आवंटन रद्द करने का नोटिस दिया गया है, जिससे सभी दुकानदार भयभीय हैं। व्यवसायिक संघ द्वारा उल्लेखित किया गया है कि जो दुकानदार दुकान चलाने में असमर्थ थे, वे अपनी दुकान दूसरे को देकर चले गये हैं, जिसके कारण उनके दुकान का केवाईसी करा पाना असंभव है। वहीं वर्तमान में जो दुकानदार, दुकान चला रहे हैं, वे किसी के द्वारा दिया हुआ है, उस दुकान मालिक के नाम का ट्रांसफर वर्तमान ऑनर के नाम से कराने का अनुरोध किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें