Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोPolice Arrest Three for Cable Theft from Mobile Tower in Bokaro Scrap Trafficking Syndicate Under Investigation

सिंडिकेट ध्वस्त करने के लिए गुर्गों से रिमांड पर होगी पूछताछ

बोकारो की पिंड्राजोरा पुलिस ने मोबाइल टावर से केबल चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों में अमन वास्की, राहुल तांती और बबलू कुमार शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इनका एक बड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 19 Sep 2024 06:49 PM
share Share

बोकारो, प्रतिनिधि । पिंड्राजोरा पुलिस ने गुरुवार को मोबाइल टावर से केबल चोरी में गिरफ्तार तीन आरोपी को जेल भेज दिया। जेल गए अमन वास्की, राहुल तांती,बबलू कुमार स्क्रैप तस्कर व चोर गिरोह के मामूली गुर्गे है। इनके पीछे जिला स्तर पर बड़ा नेटवर्क सिंडिकेट के रूप में स्थापित है। जिसके सरगना बेरमो ,चास सिटी व चंदनकियारी तक सक्रिय है। चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने दरोगा अमरजीत सिंह के साथ प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट से आदेश लेकर जेल गए गुर्गों से रिमांड पर पूछताछ की जाएगी। ताकि इनके पीछे के सिंडिकेट को ध्वस्त किया जा सके। पांडेय गिरोह से जुड़े लोगों की कुंडली खंगाली जाएगी। सिंडिकेट का सत्यापन कर चिन्हित नाम को प्राथमिकी का हिस्सा बनाकर ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्क्रैप तस्करी के जरिए सरकारी संपत्ति व राजस्व की चोरी में लिप्त सिंडिकेट का पुलिस बहुत जल्द खुलासा कर सरगना को जेल भेजने का काम करेगी। आने वाले समय में जिले के तमाम कबाड़ी गोदाम का सत्यापन किया जाएगा। चोरी के स्क्रैप खरीददारी या कागजात की हेराफेरी सामने आई तो लाइसेंस रद्द करने की अनुसाशा करते हुए केस दर्ज किया जाएगा।

तस्कर के पास पुलिस लोगो वाली स्कूटी : पिंड्राजोरा पुलिस ने अनुसंधान के दौरान सबसे पहले अमन व राहुल को रंगे हाथ पकड़ उनके पास से एक स्कूटी बरामद किया। जिसमे नंबर प्लेट पर पुलिस का लोगो बना हैं। स्क्रैप चोर इतने बेखौफ है कि वे चोरी के दौरान पुलिस लोगो वाले वाहन का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनके निशानदेही पर सिटी थाना क्षेत्र के दुंदीबाग में संचालित कबाड़ी गोदाम में छापेमारी कर लगभग एक लाख रुपए मूल्य से अधिक का तांबा व एल्युमिनियम का स्क्रैप बरामद कर बबलू कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों ने जिले में स्क्रैप चोरी व तस्करी में जुर्म कबूल किया है। पूछताछ में प्रारंभिक जानकारी के आधार पर सिंडिकेट में शामिल लोगों को भी सत्यापित किया जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि सिंडिकेट से जुड़े लोगों के चोरी के इलाके तय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें