पिट्स गोमिया ने अपने होनहारों को सराहा
गोमिया, प्रतिनिधि।पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया का सीबीएसई 12वीं बोर्ड का परिणाम बेहतर रहा। 149 विद्यार्थी 12वीं बोर्ड में शामिल हुए थे जिसका परिणाम शत

गोमिया, प्रतिनिधि। पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया का सीबीएसई 12वीं बोर्ड का परिणाम बेहतर रहा। 149 विद्यार्थी 12वीं बोर्ड में शामिल हुए थे जिसका परिणाम शत प्रतिशत रहा। आलिया जुनैद 94.2 फीसद, नूरुल ऐमन 90 फीसद, शशांक कुमार 89.2 फीसद, आदित्य प्रकाश मुर्मू 89 फीसद, सुरभि शर्मा 89 फीसद, आर्यन राज 87.2 फीसद व नीव सलूजा 86.2 फीसद और वाणिज्य में कुमारी इशिका 93.4 फीसद, प्राची कुमारी 93.2 फीसद, सूरज कुमार पंडित 90.4 फीसद, कुमार हर्ष 88.4 फीसद, आदित्य बच्चन 86.4 फीसद और धीरज लाल कंज 84.6 फीसद प्राप्त कर विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया। 10वीं बोर्ड का परिणाम भी बेहतर रहा।
189 विद्यार्थी शामिल हुए थे। रौनक राज 98.2℅ फीसद, श्रुति जैन 96.4℅ फीसद व अंशु कुमार नायक 95.8℅ फीसद अंक मिले। प्राचार्य बृजमोहन लाल दास सहित आईपीएल ओरिका गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास व विप्रस उपाध्यक्ष अरिंदम दासगुप्ता ने हर्ष जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।