KB College Beramo Hosts Campus Placement Drive for Students on May 10 केबी कॉलेज बेरमो में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsKB College Beramo Hosts Campus Placement Drive for Students on May 10

केबी कॉलेज बेरमो में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव

केबी कॉलेज बेरमो में 10 मई को सुबह 11 बजे कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न बैंकों और कंपनियों के प्रतिनिधि छात्रों का इंटरव्यू लेकर उन्हें नौकरी के अवसर प्रदान करेंगे। यह आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 7 May 2025 05:13 AM
share Share
Follow Us on
केबी कॉलेज बेरमो में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव

कथारा। केबी कॉलेज बेरमो में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। बैंकों, बड़ौदा गुजरात एवं अन्य कंपनी 10 मई को सुबह 11 बजे से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए पहुंच रही है जो छात्र छात्राओं का इंटरव्यू लेकर उन्हें जॉब का अवसर देगी। प्रभारी प्राचार्य प्रो गोपाल प्रजापति ने कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की प्रशंसा करते हुए कहा है कि इस तरह के आयोजन लगातार जारी रखें। कॉलेज के छात्र छात्राओं को रोजगारपरक बनाना भी शिक्षण संस्थाओं की जवाबदेही है। प्लेसमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि विज्ञान संकाय के पासआउट छात्र छात्राओं को रोजगारपरक बनाने हेतु यह कैंपस ड्राइव चलाया जाएगा।

विज्ञान संकाय में पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राएं को इंटर्नशिप के लिए भी चयन किया जा सकता है। कॉलेज के विज्ञान संकाय के पास आउट विद्यार्थियों को दो पासपोर्ट साइज फोटो और सभी डॉक्यूमेंट्स लेकर बुलाया गया है। यह जानकारी कॉलेज के मीडिया सेल के कॉर्डिनेटर सह मीडिया प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।