Excellence in CBSE Exams DAV Steel Public Schools Honor Top Performers बीएसएल के अधिशासी निदेशक ने सफल छात्रों को किया सम्मानित , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsExcellence in CBSE Exams DAV Steel Public Schools Honor Top Performers

बीएसएल के अधिशासी निदेशक ने सफल छात्रों को किया सम्मानित

बीएसएल के अधिशासी निदेशक ने सफल छात्रों को किया सम्मानितबीएसएल के अधिशासी निदेशक ने सफल छात्रों को किया सम्मानितबीएसएल के अधिशासी निदेशक ने सफल छात्रो

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 20 May 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
बीएसएल के अधिशासी निदेशक ने सफल छात्रों को किया सम्मानित

सीबीएसई की ओर से जारी की गई दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में डीएवी व बीएसएल द्वारा संचालित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूलों के विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने डीएवी इस्पात विद्यालय 8 बी में सफल छात्रों को सम्मानित किया। इस मौके पर महाप्रबंधक (शिक्षा) मीनम मिश्रा, महाप्रबंधक प्रवीण कुमार, उपप्रबंधक (शिक्षा) प्रभा मोहन नायर के साथ स्कूल के प्राचार्य उत्तम कुमार राय शामिल रहे। छात्रों को सम्मानित करते हुए अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने कहा परिश्रम से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है व कठिन परिश्रम ही हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाकर हमें सफल बनाता है।

12 वीं की परीक्षा के साइंस संकाय में आशीष शर्मा को 88.20 प्रतिशत,सबीना परवीन को 86.40 प्रतिशत व कुमारी वर्षा महतो को 86.20 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बारहवीं की परीक्षा के कॉमर्स संकाय में 84.60 प्रतिशत के साथ अनन्या सिंह को प्रथम, 84.20 प्रतिशत के साथ नेहा कुमारी यादव को द्वितीय व 83.60 प्रतिशत के साथ शिवांगी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बारहवीं की परीक्षा के कला संकाय में आर बास्के को 86. 20 प्रतिशत के साथ प्रथम, स्नेहाशीष कुमार को 81.20 प्रतिशत के साथ द्वितीय व आशिका कुमारी व श्रुति कुमारी को 80.60 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। दसवीं कक्षा में डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 12 ई के स्वेक्षा को 91 प्रतिशत के साथ प्रथम, सोफ्टी को 82 प्रतिशत के साथ द्वितीय व वैष्णवी कुमारी को 81 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। दसवीं कक्षा में डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 2सी के अंशु शर्मा को 84.80 प्रतिशत, अविनाश कुमार को 82 प्रतिशत व भूमि कुमारी को 79 प्रतिशत के साथ प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन में निकिता, पूर्णिमा सिंह,श्वेता ,कुमारजीत ,पूजा ,रौशनी देवदीप , हर्षिता, दिलीप कुमार, दीपक कुमार आदि सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।