बॉर्डर 2 का हिस्सा नहीं होने पर क्या सुनील शेट्टी हैं दुखी? सनी और वरुण को लेकर जानें क्या बोले एक्टर
सुनील शेट्टी फिल्म बॉर्डर का हिस्सा थे जो सुपरहिट थी। अब फिल्म का दूसरा पार्ट आ रहा है और इसमें नई कास्ट के साथ पहले पार्ट के हीरो सनी देओल भी हैं। अब सुनील ने बताया कि क्या वह फिल्म का हिस्सा नहीं होने से दुखी हैं।

1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर सुपरहिट थी। इस फिल्म ने ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई की थी। इस फिल्म का दूसरा पार्ट आ रहा है बॉर्डर 2 जिसमें सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी हैं। इनके अलावा अहान शेट्टी भी फिल्म का हिस्सा हैं। अब सुनील शेट्टी जो पहले पार्ट में थे, उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें बुरा लग रहा है कि वह दूसरे पार्ट का हिस्सा नहीं हैं तो जानें उन्होंने क्या कहा।
सुनील ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि हां बुरा लगा भी और नहीं भी क्योंकि मेरा बेटा फिल्म कर रहा है। उन्होंने कहा, 'अगर भैरों सिंह नहीं है तो कम से कम अहान तो है।'
नई कास्ट को लेकर बोले
बॉर्डर की नई कास्ट के बारे में बताते हुए सुनील ने कहा, 'मेरे सारे फेवरेट एक्टर इस फिल्म का हिस्सा थे। सुनील ने कहा कि सनी के साथ उनकी काफी अच्छी कैमिस्ट्री है। वरुण धवन ने अहान का बड़े भाई की तरह ध्यान रखा।'
सुनील ने कहा, 'वरुण और अहान साथ में एक जादू की तरह हैं। वरुण ने अहान का काफी ध्यान रखा। जब भी अहान से घर पर बात होती तो वह कहता कि पापा, वरुण काफी अच्छा लड़का है। बस ऐसा ही रिलेशन हैं। सबके पास काफी काम होता है, लेकिन हमें साथ में आकर इंडस्ट्री में काम कर रहा है।'
सुनील ने यह भी बताया कि अहान, दिलजीत के साथ काम करने को लेकर भी एक्साइटेड हैं। सुनील ने कहा कि वह एक्साइटेड हैं फिल्म को देखने के लिए।
अहान करवाना चाहते हैं सुनील को प्राउड
बता दें कि जब अहान ने फिल्म में अपनी कास्टिंग की अनाउंसमेंट की तो उन्होंने कहा था कि बॉर्डर फिल्म से ज्यादा लीगेसी है। यह सपना जैसा है। अहान ने यह भी बताया था कि जब बॉर्डर की शूटिंग हो रही थी तब उनकी मां प्रेग्नेंट थीं उनको लेकर और वह उस दौरान सेट पर सुनील से मिलने जाती थीं। वहीं पापा आज मैं जो भी हूं वो आपकी वजह से हूं और आपने जो विरासत बनाने के लिए इतनी मेहनत की है, मैं उसका सम्मान करने की पूरी कोशिश करूंगा।
सुनील के बारे में बता दें कि वह अब केसरी वीर में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में सुनील के साथ सूरज पंचोली, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।