Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोEngineers Honored on Engineer s Day at CCL Acknowledging Their Role in Nation Building

इंजीनियरों के बिना देश का विकास संभव ही नहीं

15 सितंबर को इंजीनियर दिवस पर सीसीएल में इंजीनियरों को सम्मानित किया गया। पूर्व पार्षद कैलाश ठाकुर ने विद्युत यांत्रिक विभाग के इंजीनियरों को अंगवस्त्र एवं गुलदस्ते देकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 15 Sep 2024 11:59 AM
share Share

फुसरो, प्रतिनिधि। 15 सितंबर को इंजीनियर दिवस पर सीसीएल में कार्यरत इंजीनियरों को सम्मानित किया गया। नप फुसरो के पूर्व पार्षद सह एचएमकेयू ढोरी प्रक्षेत्र अध्यक्ष अध्यक्ष कैलाश ठाकुर ने प्रक्षेत्र के विद्युत यांत्रिक विभागाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सहित सभी इंजीनियरों को अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित कर बधाई दी। कहा कि इंजीनियर किसी भी देश के शिल्पकार होते हैं, इनके बिना किसी भी देश का विकास संभव ही नहीं। हिन्दुस्तान को विकसित राष्ट्र बनाने में इनकी भूमिका अहम होगी। कहा कि कोल इंडिया देश को रौशन करती है इसमें इंजीनियरों का योगदान महत्वपूर्ण है। इंजीनियरों का कार्य ही विकसित करना है। प्रारंभिक शिक्षा में सिखाया जाता है कि हम कैसे और किन विधियों द्वारा हर परिस्थितियों में काम करना है। परियोजना अधिकारी डीसी राय, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी गोपाल सिंह मीना आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें