Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोDVC Pensioners Protest Over 25-Fold Increase in Housing License Fees at Bokaro Thermal

रेंट को लेकर डीवीसी के पेंशनरों का विरोध-प्रदर्शन

डीवीसी के पेंशनरों ने सोमवार को बोकारो थर्मल में 25 गुणा लाइसेंस फीस वृद्धि के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। परियोजना प्रमुख आनंद मोहन प्रसाद को स्मार पत्र सौंपा। लगभग 300 सेवानिवृत्त कर्मी शामिल हुए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 2 Sep 2024 07:35 PM
share Share

बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। डीवीसी के पेंशनरों ने डीवीसी मुख्यालय प्रबंधन द्वारा उनके आवासों का लाइसेंस फीस (रेंट) 25 गुणा की दर से काटे जाने को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए सोमवार को बोकारो थर्मल में विरोध-प्रदर्शन किया। इसके पूर्व परियोजना प्रमुख आंनद मोहन प्रसाद को स्मार पत्र सौंपा गया। तत्पश्चात प्लांट गेट से लेकर झारखंड चौक तक विरोध-प्रदर्शन करते हुए एक पदयात्रा की गई। पदयात्रा में लगभग 300 सेवानिवृत्त डीवीसी कर्मी शामिल थे। आरएस पांडेय, आरके रजक व एपी मेहता ने कहा कि डीएवी के तिलैया, हजारीबाग, कोनार, बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा, पंचेत व मैथन में पेंशनभोगियों के आवासों के लिए लाइसेंस फीस 25 गुणा दर से बढ़ाने पर उनके ऊपर बहुत बड़ा आर्थिक बोझ पड़ेगा जिसका वहन करने में वे असमर्थ हैं। जबकि इससे पहले मुख्यालय द्वारा मामले को लेकर कमेटी गठित करने और उसकी रिपोर्ट को बोर्ड की बैठक में पेश कर पारित करने का आश्वासन दिया गया था जो कि सिर्फ आश्वासन ही रहा है। कहा कि ऐसे में आवास उन्हें 11 माह के लिए 3 वर्ष तक ही दिये जायेंगे। जबकि मांग थी कि जिस आवास में भी वे रहते हैं, वही उनको दे दिया जाय। प्रबंधन को फिर से विचार करने की जरूरत है। पेंशनरों में केके तिवारी, एके देव, पीके समादार, सुरेश प्रसाद, अशोक सिंह, सुनील कर्ण, राजकुमार रजक, महेंद्र सिंह, आनंद प्रकाश मेहता, अशोक दास, धर्म सिंह, रंजीत मंडल, मृत्युंजय मंडल, बलविंदर सिंह, मो अली, मोहन प्रसाद, सुंदर शर्मा, राजेन्द्र राम आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें