बोकारो बसपा कार्यालय में मनी बाबा साहेब की 134 वीं जयंती
बोकारो बसपा कार्यालय में मनी बाबा साहेब की 134 वीं जयंती बोकारो बसपा कार्यालय में मनी बाबा साहेब की 134 वीं जयंतीबोकारो बसपा कार्यालय में मनी बाबा साह

चास प्रतिनिधि। बोकारो मजदूर समाज यूनियन कार्यालय में शुक्रवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती मनाई गई। बसपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके बताए रास्तें पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान भीमराम अंबेडकर की जीवनी पर आधारित प्रस्तुति हुई। जिसमें शिक्षा सहित दबे, शोषित, कुचले लोगों के जीवन उत्थान को लेकर उनके कार्यो पर जानकारी दिया गया। अवसर पर प्रदेश महासचिव शिव कुमार दास ने कहा कि बाबा साहेब के बताए रास्तें, नीति व सिद्धांतों पर चलने की जरुरत है। अवसर पर देवानंद राम, राजेश महतो, एसएन सिंह, फणीभूषण गोप, नित्यानंद महतो, जनार्दन राम, रवि, रविन्द्र, अजय मुंडा, धनंजय महतो, विरेंद्र नाथ गोप, करण बाउरी, अजित कुमार, डब्लू , देवीचंद महतो सहित अन्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।