Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोCCL Worker Commits Suicide in Bokaro Thermal Found After Seven Days

सीसीएलकर्मी ने बंद क्वार्टर में लगाई फांसी, 7 दिन बाद शव बरामद

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र की गोविंदपुर परियोजना के मजदूर रतिराम मांझी ने आत्महत्या कर ली। घटना के सात दिन बाद शव मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रतिराम अपने क्वार्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 26 Aug 2024 07:19 PM
share Share

बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र की गोविंदपुर परियोजना में कार्यरत मजदूर रतिराम मांझी (53 वर्ष) ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली है। घटना बीते मंगलवार की है, लेकिन क्वार्टर बंद रहने के कारण सात दिन बाद शव को देखा गया। बताया जाता है कि मजदूर अपने टीसी कॉलोनी स्थित आवास संख्या-78 से पिछले सोमवार से ही बाहर नहीं निकला था। इसके बाद पड़ोस में रहनेवाले सीसीएलकर्मी चैता मांझी ने सोमवार को बंद खिड़की की सुराख से अंदर झांका तो देखा तो वह कमरे में वह फंदे से लटका हुआ था।

इसकी सूचना स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह को दी गयी। तब इंस्पेक्टर के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक दीपक पासवान व मनोज सिंह पहुंचे। क्वार्टर का लॉक तोड़कर पुलिस अंदर घुसी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था है कि किस वजह से मजदूर ने आत्महत्या की है।

सहकर्मी बताते हैं कि रतिराम क्वार्टर में अकेला ही रहता था। मृतक रामगढ़ जिला के केदला घाटो का रहनेवाला था। घटना की सूचना पाकर आजाद समाज पार्टी के मंजूर आलम, गोविंदपुर एफ मुखिया प्रतिनिधि दीपक रजक, वार्ड सदस्य तालेश्वरी देवी, चंद्रिका रजक व संजय गिरि भी पहुंचकर मामले की जानकारी ली। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। सभी बोकारो थर्मल के लिए रवाना हो चुके हैं। देर शाम तक परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की तैयारी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें