BSL Sports Department Announces Summer Training Camp from May 17 to June 4 बीएसएल समर कोचिंग कैंप में 12 खेलों का मिलेगा प्रशिक्षण , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBSL Sports Department Announces Summer Training Camp from May 17 to June 4

बीएसएल समर कोचिंग कैंप में 12 खेलों का मिलेगा प्रशिक्षण

8 से 15 वर्ष तक के छात्र-छात्राएं ले सकेंगे प्रशिक्षणबीएसएल समर कोचिंग कैंप में 12 खेलों का मिलेगा प्रशिक्षणबीएसएल समर कोचिंग कैंप में 12 खेलों का मिल

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 17 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
बीएसएल समर कोचिंग कैंप में 12 खेलों का मिलेगा प्रशिक्षण

बीएसएल खेल विभाग की ओर से ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 17 मई से शुरू किया जाएगा। जिसमें जिले के विभिन्न सरकारी स्कूल समेत बीएसएल स्कूल व पब्लिक स्कूल के छात्र व छात्राएं हिस्सा ले सकेंगें। यह ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 17 मई से लेकर 4 जून तक विभिन्न क्रीड़ास्थलों में लगाया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर को योग्य प्रशिक्षक व उनके सहयोगियों के मार्गदर्शन में चलाया जाएगा। इस ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न सरकारी व पब्लिक स्कूलों के 8 से 15 वर्ष तक के छात्र व छात्राएं हिस्सा ले सकेंगें। जबकि इस समर कैम्प में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को 17 मई को मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में निर्धारित खेल मैदान की जानकारी देने के लिए बुलाया गया है।

शिविर में12 खेलों का दिया जाएगा प्रशिक्षण ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में स्कूली छात्र व छात्राओं को कुल 12 खेलों का कुशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, बैडमिन्टन, बास्केटबॉल, क्रिकेट, हैण्डबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, शतरंज व तीरंदाजी खेलों का कुशल प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी है। 12 खेलों का निर्धारित प्रशिक्षण स्थल खेल का नाम प्रशिक्षण स्थल एथलेटिक मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम बैडमिन्टन स्पोर्टस कम्पलेक्स सेक्टर 4 बास्केटबॉल सेक्टर 3 सामुदायिक केन्द्र कोर्ट वालीबॉल स्पोर्टस कम्पलेक्स क्रिकेट बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम फुटबॉल मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम हैण्डबॉल मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम हॉकी मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम कबड्डी सेक्टर 8 क्लब मैदान खो-खो सेक्टर 12 सी खो खो मैदान तीरंदाजी मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।