BSL Canteen Workers Demand Payment Amid Layoffs Court Order Ignored छंटनी ग्रस्त बीएसएल कैंटीन मजदूरों ने राहत राशि का भुगतान करने की मांग, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBSL Canteen Workers Demand Payment Amid Layoffs Court Order Ignored

छंटनी ग्रस्त बीएसएल कैंटीन मजदूरों ने राहत राशि का भुगतान करने की मांग

चित्र परिचय:12: बैठक में शामिल छंटनी ग्रस्त बीएसएल कैंटीन मजदूर।छंटनी ग्रस्त बीएसएल कैंटीन मजदूरों ने राहत राशि का भुगतान करने की मांगछंटनी ग्रस्त बीए

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 28 April 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
छंटनी ग्रस्त बीएसएल कैंटीन मजदूरों ने राहत राशि का भुगतान करने की मांग

छंटनी ग्रस्त बीएसएल कैंटीन मजदूरों की ब्रांच कमेटी की बैठक इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) सेक्टर 9 कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्रांच कमेटी के अध्यक्ष परमानन्द मंडल ने किया। बैठक में छंटनी ग्रस्त कैंटीन मजदूरों की आर्थिक बदहाली पर चर्चा किया गया। साथ ही बीएसएल प्रबंधन की मनमानी पर भी चर्चा की गई। झारखंड उच्च न्यायालय के स्पष्ट निर्देश के वावजूद प्रत्येक छंटनी ग्रस्त कैंटीन मजदूर को 6 हजार रू प्रति माह भुगतान करना प्रबंधन की ओर से मनमानी तरीके से बंद कर दिया गया है। जबकि प्रबंधन की ओर से दायर याचिका झारखंड उच्च न्यायालय में लंबित है। झारखंड उच्च न्यायालय के अंतिम फैसला के पूर्व छंटनी ग्रस्त कैंटीन मजदूरों को दी‌ जाने राहत राशि को बंद करना उच्च न्यायालय का अवमानना है। इसलिए छंटनी ग्रस्त बीएसएल कैंटीन मजदूर प्रबंधन से झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश को पालन करते हुए 6 हजार रूपए राहत राशि प्रति माह छंटनी ग्रस्त कैंटीन मजदूरों को भुगतान करने की मांग की अन्यथा आंदोलन में जाने के लिए बाध्य होंगे। बैठक में अशोक सिंह, विजय कुमार, शशिभूषण महतो, अशोक गुप्ता,आदित गोराईं, टहल महतो , काली चरण महतो शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।