Bermo Coal Production Surges 31 in April 2025 CCL Aims for 11 8 Million Ton Target बीएंडके में उत्पादन में 15 तक 31 फीसद ग्रोथ, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBermo Coal Production Surges 31 in April 2025 CCL Aims for 11 8 Million Ton Target

बीएंडके में उत्पादन में 15 तक 31 फीसद ग्रोथ

बेरमो कोयलांचल में सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र ने 2025-26 के पहले महीने में 15 अप्रैल तक 1.68 लाख टन कोयला उत्पादन किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है। वार्षिक लक्ष्य 118 लाख टन है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 17 April 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
बीएंडके में उत्पादन में 15 तक 31 फीसद ग्रोथ

बेरमो, प्रतिनिधि। बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र में चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम माह में 15 अप्रैल तक 1.68 लाख टन कोयला उत्पादन किया गया है। यह गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में इसी अवधि तक में हुए कोयला उत्पादन से 31 प्रतिशत अधिक है। ज्ञातव्य हो कि बीएंडके प्रक्षेत्र का वार्षिक लक्ष्य 118 लाख टन निर्धारित किया गया है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए महाप्रबंधक सहित प्रक्षेत्र के सभी अधिकारी और कामगार दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। सुरक्षा नियमों और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर उत्पादन बढ़ाने का प्रयास हो रहा है। प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक चितरंजन कुमार ने उम्मीद जताई है कि चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक क्षेत्र निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने में सफल हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।