Notification Icon
Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़NC leader faces FIR over kill remarks at Omar Abdullah rally in Ganderbal Kashmir Elections

'हम किसी को भी मार सकते हैं', उमर अब्दुल्ला की रैली में नफरती भाषण; ऐक्शन में चुनाव आयोग

  • गनई ने अब्दुल्ला की मौजूदगी में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि पार्टी के झंडे का अपमान करने पर हम किसी को भी मार सकते हैं।

Amit Kumar पीटीआई, गांदरबलSat, 7 Sep 2024 05:30 PM
share Share

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल क्षेत्र में शनिवार को उमर अब्दुल्ला की चुनावी रैली में नफरत भड़काने वाला भाषण देने के आरोप पर नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के एक नेता पर यहां के अधिकारियों ने मामला दर्ज करने की सिफारिश की है। नोडल अधिकारी (आदर्श आचार संहिता) मुश्ताक अहमद सिमनानी ने गांदरबल के कचन में एक चुनावी भाषण के दौरान ‘हत्या’ शब्द का इस्तेमाल करने के लिए पूर्व सरपंच मोहम्मद अशरफ गनई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की है।

अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, यह अनुशंसा की जाती है कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। आरोपी के खिलाफ अपने भाषण के माध्यम से नफरत को बढ़ावा देने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए लागू कानूनों के तहत प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए।’’ .

गनई ने अब्दुल्ला की मौजूदगी में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि पार्टी के झंडे का अपमान करने पर ‘‘हम किसी को भी मार सकते हैं।’’ इस घटना से जुड़े एक वीडियो में गनई को अब्दुला तुरंत रोकते दिख रहे हैं और उन्हें रैली को संबोधित करने से रोक दिया। यह वीडियो ही शिकायत का आधार बना। दर्शकों में से कई लोगों ने गनई के बयान पर नाराजगी व्यक्त की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें