जम्मू-कश्मीर में भी INDIA अलायंस की बन सकती है सरकार, भाजपा को झटका: EXIT POLL
- जम्मू-कश्मीर में INDIA अलायंस की सरकार का गठन हो सकता है। रिपब्लिक टीवी मैट्रिज के एग्जिट पोल में यह अनुमान जाहिर किया गया है। एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को जम्मू-कश्मीर में 28 से 30 सीटें मिल सकती हैं। वहीं INDIA अलायंस की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस को भी अकेले ही इतनी सीटें मिल सकती हैं।
जम्मू-कश्मीर में INDIA अलायंस की सरकार का गठन हो सकता है। रिपब्लिक टीवी मैट्रिज के एग्जिट पोल में यह अनुमान जाहिर किया गया है। एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को जम्मू-कश्मीर में 28 से 30 सीटें मिल सकती हैं। वहीं INDIA अलायंस की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस को भी अकेले ही इतनी सीटें मिल सकती हैं। उसके साथ चुनाव में उतरी कांग्रेस भी 3 से 6 सीटें जीत सकती है। इसके अलावा अलग से चुनाव लड़ रही पीडीपी भी 5 से 7 सीट जीत सकती है। इस एग्जिट पोल के अनुसार 90 सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में INDIA अलायंस को अपने दम पर 36 सीटें मिल सकती हैं, जबकि सरकार गठन के लिए कम से कम 46 सीटें मिलनी चाहिए।
ऐसी स्थिति में INDIA अलायंस के साथ पीडीपी भी आ सकती है। दोनों तरफ से पहले ही इसके संकेत दिए जा चुके हैं। इसलिए एग्जिट पोल का अनुमान कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए उत्साह बढ़ाने वाला लग रहा है। वहीं भाजपा के लिए टेंशन की बात यह है कि जम्मू में तो उसे कुल 43 में से 30 तक सीटें मिल सकती हैं, लेकिन कश्मीर में उसका खाता खुलना भी मुश्किल लग रहा है। वहीं जम्मू क्षेत्र में नेशनल कॉन्फ्रेंस को 11 से 15 सीटें मिलने का अनुमान है। जानकारों का मानना है कि जम्मू में भी नेशनल कॉन्फ्रेंस को लगभग एक दर्जन सीटें मिलना ही समीकरण बदलने वाला आंकड़ा है।
भाजपा बोली- हमें एग्जिट पोल्स पर यकीन नहीं, इंतजार करेंगे
हालांकि टीवी डिबेट के दौरान भाजपा ने एग्जिट पोल के अनुमान को खारिज कर दिया है। पार्टी का कहना है कि जनता आर्टिकल 370 और 35ए के आधार पर मतदान करेगी। इसके अलावा घाटी में आतंकवाद पर लगाम कसने के आधार पर भी वोट पड़ेगा। हालांकि एग्जिट पोल्स के नतीजे बताते हैं कि घाटी में तमाम कोशिशों के बाद भी भाजपा को समर्थन नहीं मिल पाया है, जबकि उसके गढ़ कहे जाने वाले जम्मू में भी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस सेंध लगाने में कामयाब रहे हैं। फिलहाल अंतिम परिणाम के लिए 8 अक्टूबर तक के लिए इंतजार करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।