Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Jammu Kashmir Chunav Aaj Tak Exit Polls PDP BJP NC Congress Seat Updates

Aaj Tak Exit Polls: जम्मू में भाजपा को बढ़त, कश्मीर में NC-कांग्रेस की लगी लॉटरी; देखें आज तक का एग्जिट पोल

  • 2019 में केंद्र द्वारा क्षेत्र का विशेष दर्जा रद्द करने के बाद से यह पहला चुनाव है। चुनाव आयोग के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश में कुल मतदान 63.88 प्रतिशत रहा, जिसमें पुरुषों की भागीदारी 64.68 प्रतिशत और महिलाओं की 63.04 प्रतिशत रही।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 07:16 PM
share Share

Aaj Tak C-Voter Jammu-Kashmir Exit Polls Updates:  जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं। जम्मू रीजन में 43 सीटें हैं। यहां वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी के खाते में 41.3 प्रतिशत और कांग्रेस-एनसी गठबंधन को 36.4 प्रतिशत और पीडीपी को सिर्फ 4.4 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे हैं।

सीटों की बात करें तो जम्मू क्षेत्र में बीजेपी को 43 में से 27-31 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं यहां कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 11-15 सीटें मिलती दिख रही हैं। पीडीपी के खाते में 0-2 सीटें जाती दिख रही हैं। अन्य के खाते में 0-1 सीट जा सकती है।

कश्मीर रीजन की 47 सीटों की बात करें तो यहां बीजेपी को महज 3 प्रतिशत मत मिलता दिख रहा है। वहीं, एनसी और कांग्रेस गठबंधन को 41.1 प्रतिशत मत मिल सकते हैं। वहीं पीडीपी को 16.6 प्रतिशत मत मिलने की संभावना है। यहां अन्य के खाते में जाते वोट चौंकाने वाले हैं। इन्हें करीब 39.3 प्रतिशत मत मिल सकते हैं।

मत प्रतिशत को सीटों में बदलें तो यहां एनसी-कांग्रेस गठबंधन को 29-33 सीटें मिलती दिख रही है। बीजेपी को यहां सिर्फ 0-1 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है। पीडीपी का कश्मीर में भी खराब प्रदर्शन होता दिख रहा है। अन्य को 6-10 सीटें मिलने की संभावना है।

जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन की 40-48 सीटों के साथ सरकार बन सकती है। बीजेपी 27-32 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है। पीडीपी 6-12 सीटें के साथ तीसरे नंबर पर रह सकती है। अन्य के खाते में 6-11 सीटें जाने की संभावना है।

जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ। 2019 में केंद्र द्वारा क्षेत्र का विशेष दर्जा रद्द करने के बाद से यह पहला चुनाव है। चुनाव आयोग के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश में कुल मतदान 63.88 प्रतिशत रहा, जिसमें पुरुषों की भागीदारी 64.68 प्रतिशत और महिलाओं की 63.04 प्रतिशत रही।

इन चेहरों पर रहेंगी नजरें

चुनाव में जिन उम्मीदवारों पर नजर रखने की जरूरत है उनमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (गंदरबल), भाजपा जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रविंदर रैना (नौशेरा), भाजपा के देवेंद्र सिंह राणा (नगरोटा), पीडीपी की इल्तिजा मुफ्ती (श्रीगुजवारा-बिजबेहरा) और पीडीपी के वहीद पारा (पुलवामा) शामिल हैं।

आपको बता दें कि एग्जिट पोल के अनुमान नतीजों से अलग हो सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें