Notification Icon
Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Congress NC allowed river waters to flow Pakistan We set up dams PM Narendra Modi at poll rally in Jammu and Kashmir

उन लोगों ने तो पानी भी पाकिस्तान जाने दिया, नापाक एजेंडा लागू होने नहीं देंगे; कांग्रेस-NC पर बरसे PM

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने नदियों का पानी भी पाकिस्तान में बहने दिया लेकिन जब हम आए तो हमने उन नदियों पर बांध बनाए। पीएम ने कहा कि यह चुनाव जम्मू-कश्मीर के भविष्य को चुनने के बारे में है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, कटराThu, 19 Sep 2024 11:18 AM
share Share

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के कटरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेन्स पर जमकर निशाना साधा और विपक्षी दलों पर हमेशा जम्मू के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने नदियों का पानी भी पाकिस्तान में बहने दिया लेकिन जब हम आए तो हमने उन नदियों पर बांध बनाए। पीएम ने कहा कि यह चुनाव जम्मू-कश्मीर के भविष्य को चुनने के बारे में है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के तीन खानदानों की राजनीति को खत्म करने के लिए भाजपा को वोट दें।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा जम्मू के बहु-क्षेत्रीय विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जिसे कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने वर्षों तक नजरअंदाज किया है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद अलगाववाद, आतंकवाद कमजोर हो गया है, इन्हें पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेन्स के गठबंधन पर जोरदार हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये दल पाकिस्तान के एजेंडे को लागू करते हैं, तभी तो पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस के घोषणापत्र का समर्थन किया है। पीएम ने कहा, "हम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे, दुनिया की कोई भी ताकत अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती।"

जम्मू से पहले श्रीनगर में एक चुनावी रैसी को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों की प्रशंसा की और कहा कि उनका अंतिम मिशन केंद्र शासित प्रदेश को तीन परिवारों- अब्दुल्ला, मुफ्ती और गांधी परिवार की ‘राजनीतिक जागीरदारी’ से पूरी तरह मुक्ति दिलाना है। मोदी ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम सोनवार में खचाखच भरी जनसभा में यह बात कही। उन्होंने अपना भाषण कश्मीरी में शुरू किया,“म्यानीन सारनी केशरें बयान, ते बेनीन चू मायने तरफे नमस्कार (मेरे सभी कश्मीरी भाइयों और बहनों को नमस्कार)।

ये भी पढ़े:जब PM मोदी ने पहना था खास कश्मीरी फेरन, अनंतनाग के किसान के तोहफे की भावुक कहानी
ये भी पढ़े:नौजवानों को पत्थर थमाकर खुश होते थे ये तीन खानदान, जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी
ये भी पढ़े:PM को मिले गिफ्ट्स की हो रही है नीलामी, इतनी है कीमत; ऐसे लें भाग
ये भी पढ़े:PM मोदी के साथ यूनुस की मुलाकात संभव नहीं, US में बातचीत को छटपटा रहा बांग्लादेश

जब भीड़ ‘मोदी, मोदी’ चिल्ला रही थी, तो प्रधानमंत्री ने मंच से कहा, “यह नया कश्मीर है। हमारा प्रयास जम्मू-कश्मीर की प्रगति और विकास है। मैं आज देख सकता हूं कि मेरे भाई-बहन खुशामदीद पीएम (स्वागत है पीएम) के नारे लगा रहे हैं। मैं आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।” पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र का उत्सव चल रहा है। उन्होंने कहा, “कल सात जिलों में पहले चरण का चुनाव हुआ, पहली बार आतंकवाद की छाया के बिना चुनाव हुए। यह वास्तव में गर्व का क्षण था कि कल इतनी बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए निकले।” (भाषा इनपुट्स के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें