Hindi Newsविदेश न्यूज़Why Elon Musk vows to fix X after polls show high support for Ukraine Zelenskyy

एलन मस्क को हजम नहीं हो रही जेलेंस्की की लोकप्रियता, सर्वे पर भड़के; अब एक्स को करेंगे ठीक

  • यह विवाद तब शुरू हुआ जब ट्रंप ने जेलेंस्की पर हमला बोला और उन्हें तानाशाह करार दिया। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि जेलेंस्की की लोकप्रियता केवल 4% है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वाशिंगटनFri, 21 Feb 2025 02:36 PM
share Share
Follow Us on
एलन मस्क को हजम नहीं हो रही जेलेंस्की की लोकप्रियता, सर्वे पर भड़के; अब एक्स को करेंगे ठीक

टेस्ला के सीईओ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में खड़े होते हुए X के "कम्युनिटी नोट्स" फीचर में बदलाव करने का वादा किया है। यह घोषणा तब आई जब एक सर्वे ने ट्रंप के उस दावे का खंडन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की अपने देश में अत्यधिक अलोकप्रिय हैं। मस्क ने दावा किया कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का "कम्युनिटी नोट्स" फीचर "सरकारों और पारंपरिक मीडिया द्वारा कंट्रोल" किया जा रहा है।

मस्क ने गुरुवार को एक्स पर लिखा, "दुर्भाग्यवश, कम्युनिटी नोट्स को सरकारों और पारंपरिक मीडिया द्वारा तेजी से प्रभावित किया जा रहा है। इसे ठीक करने पर काम कर रहा हूं।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जेलेंस्की के समर्थन में दिखाए गए पोल "जेलेंस्की-नियंत्रित" हैं और "विश्वसनीय नहीं" हैं। मस्क ने आगे कहा, "असल में, यूक्रेन के लोग उनसे नफरत करते हैं। यही कारण है कि उन्होंने चुनाव कराने से इनकार कर दिया।"

यह विवाद तब शुरू हुआ जब ट्रंप ने जेलेंस्की पर हमला बोला और उन्हें "तानाशाह" करार दिया। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि जेलेंस्की की लोकप्रियता केवल 4% है, हालांकि इसके लिए कोई सबूत नहीं दिया गया। दूसरी ओर, कीव इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशियोलॉजी द्वारा बुधवार को प्रकाशित एक पोल में 57% लोगों ने कहा कि वे जेलेंस्की पर भरोसा करते हैं। ये पोल जेलेंस्की की अप्रूव रेटिंग में पहले से पांच अंकों की बढ़ोतरी दर्शाता है।

हालांकि, यह भी सच है कि 2022 में रूस के आक्रमण के बाद से उनकी लोकप्रियता में कमी आई है, जो मार्च 2022 में 90% से फरवरी 2024 में 64% तक गिर गई। मस्क का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ट्रंप प्रशासन और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ रहा है। ट्रंप ने जेलेंस्की को यूक्रेन-रूस युद्ध के लिए जिम्मेदार ठहराया।

मस्क ने दिए चुनाव कराने की चुनौती

मस्क ने X पर लिखा, "अगर जेलेंस्की वास्तव में यूक्रेन के लोगों के बीच लोकप्रिय होते, तो वे चुनाव कराते। उन्हें पता है कि वह भारी अंतर से हार जाएंगे, इसलिए उन्होंने चुनाव रद्द कर दिया है।" उन्होंने आगे आरोप लगाया कि "जेलेंस्की ने सभी यूक्रेनी मीडिया पर नियंत्रण कर लिया है और चुनाव नहीं करवा रहे, क्योंकि उन्हें पता है कि जनता उन्हें पसंद नहीं करती।" ट्रंप की तरह मस्क ने भी एक अप्रमाणित दावे को शेयर करते हुए कहा कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के आकलन के अनुसार जेलेंस्की की लोकप्रियता सिर्फ 4 प्रतिशत है। मस्क ने आगे कहा, "मैं जेलेंस्की को चुनौती देता हूं कि वह चुनाव कराएं और इस दावे को गलत साबित करें। लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे।" यूक्रेन में चुनाव न कराने के दावे को जेलेंस्की ने खारिज करते हुए कहा कि यह फैसला 2022 में रूस के आक्रमण के बाद मार्शल लॉ लागू होने के कारण लिया गया था।

कम्युनिटी नोट्स पर कोई सबूत नहीं दिया

हालांकि, मस्क ने इस बात का कोई ठोस प्रमाण नहीं दिया कि X का "कम्युनिटी नोट्स" सिस्टम वास्तव में किसी सरकार या मीडिया द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है। मीडिया विशेषज्ञों ने मस्क के इस बयान को खतरनाक बताया है। विस्कॉन्सिन-मेडिसन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर लुकास ग्रेव्स ने कहा, "इस तरह की बयानबाजी अक्सर यह दिखाती है कि खुद आरोप लगाने वाला व्यक्ति किस दिशा में काम कर रहा है।"

ये भी पढ़ें:बच्चे मर रहे थे, यह इस काम में मग्न थे ; ट्रंप के बाद मस्क का जेलेंस्की पर हमला
ये भी पढ़ें:आखिर कब तक डोनाल्ड ट्रंप के साथ काम करेंगे एलन मस्क, टेस्ला सीईओ ने दिया जवाब

उन्होंने आगे कहा, "एक पारदर्शी और अच्छी तरह से डिजाइन किया गया कम्युनिटी नोट्स सिस्टम गलत सूचनाओं पर नियंत्रण रखने में सहायक हो सकता है, लेकिन इसके लिए स्पष्ट नियमों की आवश्यकता होती है। यदि प्लेटफॉर्म का मालिक इसे अपने हितों के अनुसार बदल सकता है, तो इसकी निष्पक्षता पर सवाल उठना स्वाभाविक है।" कनाडा की नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जॉन विहबे ने कहा कि भीड़-आधारित फैक्चट-चेक प्रणाली (क्राउडसोर्स्ड फैक्ट-चेकिंग) के साथ यही समस्या रहती है कि प्लेटफॉर्म के मालिक को इसके परिणाम पसंद नहीं आ सकते। उन्होंने कहा, "कुल मिलाकर, कम्युनिटी नोट्स एक अच्छा तरीका है, लेकिन इसे अन्य टूल्स के साथ जोड़ा जाना चाहिए। फिलहाल X इस पर अधिक निर्भर हो गया है, और अब जब इसके परिणाम प्लेटफॉर्म के नेतृत्व को पसंद नहीं आ रहे, तो वे इसकी आलोचना कर रहे हैं।"

मस्क ट्रंप के करीबी सहयोगी और डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (डीओजीई) के प्रमुख हैं। एक्स की कम्युनिटी नोट्स फीचर्स यूजर्स के आम सहमति के आधार पर विवादास्पद पोस्ट्स पर व्याख्यात्मक नोट्स जोड़ती है, को मस्क ने 2022 में ट्विटर (अब एक्स) खरीदने के बाद शुरू किया था। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस सुविधा में बदलाव से इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठ सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें