Hindi Newsविदेश न्यूज़After Trump Musk sharp attack on Zelensky When children were dying they had no respite from it

जब बच्चे मर रहे थे, इन्हें इससे फुर्सत नहीं थी; ट्रंप के बाद मस्क का जेलेंस्की पर तीखा हमला

  • Musk sharp attack on Zelensky: डोनाल्ड ट्रंप के बाद उनके सहयोगी और अरबपति एलन मस्क ने भी जेलेंस्की पर हमला बोला है। 2022 में जेलेंस्की और उनकी पत्नी द्वारा कराए गए फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते हुए उनकी आलोचना की।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
जब बच्चे मर रहे थे, इन्हें इससे फुर्सत नहीं थी; ट्रंप के बाद मस्क का जेलेंस्की पर तीखा हमला

डोनाल्ड ट्रंप के बाद उनके सहयोगी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी यूक्रेन के राष्ट्र्पति जेलेंस्की पर हमला बोला है। मस्क ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच 2022 में जेलेंस्की और उनकी पत्नी द्वारा एक मैग्जीन के लिए करवाए गए फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करके उनकी कड़ी आलोचना की है। मस्क ने लिखा कि जब वहां युद्ध के मोर्चे पर इतने बच्चे मर रहे थे, तब यह इस काम में मग्न थे।

मैग्जीन के लिए कराई इस फोटोशूट में राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की और उनकी पत्नी ओलेना जेलेंस्की की तस्वीरें शामिल थीं। मैग्जीन ने इस फोटो को पोर्ट्रेट ऑफ ब्रेवरी- यूक्रेन की प्रथम महिला ओलेना जेलेंस्की के नाम से निकाला था। उस समय पर छपे इस फीचर का उद्देश्य युद्ध की परिस्थिति को लेकर यूक्रेनी लोगों का जागरुक करना था। हालांकि इस फोटोशूट के समय को लेकर कई जगहों पर काफी आलोचना हुई थी।

इस फोटोशूट के लिए जेलेंस्की पहले भी आलोचना का सा्मना कर चुके हैं। इससे पहले रिपब्लिकन नेता लॉरेन बोएबर्ट ने भी इस पर कई सवाल उठाए थे। उन्होंने जेलेंस्की को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए कहा था कि हम यूक्रेन की मदद करने के लिए 60 अरब डॉलर की सहायता भेज चुके हैं। लेकिन लगता है जेलेंस्की को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता वह तो अपनी पत्नी के साथ फोटोशूट करवाने में व्यस्त हैं।

इस तस्वीर को लेकर कई लोगों ने जहां जेलेंस्की की आलोचना की तो कई ने उनका बचाव भी किया था। हालांकि मस्क द्वारा इस फोटो पर टिप्पणी करने के बाद यह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है।

ये भी पढ़ें:पूरी दुनिया के राजा बनना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप…भड़क गए इस देश के राष्ट्रपति?
ये भी पढ़ें:आखिर कब तक डोनाल्ड ट्रंप के साथ काम करेंगे एलन मस्क, टेस्ला सीईओ ने दिया जवाब

डोनाल्ड ट्रंप लगातार जेलेंस्की की आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने जेलेंस्की को डिक्टेटर बताते हुए यूक्रेन में जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए कहा। ट्रंप इससे पहले भी जेलेंस्की को एक व्यापारी कह चुके हैं, जो अमेरिका आता है और यहां से मदद के नाम पर पैसा लेकर चला जाता है। ट्रंप के इन बयानों के बाद से यूक्रेन-रूस युद्ध में अमेरिका का पक्ष रूस की तरफ झुकता नजर आ रहा है। बाइडन प्रशासन के दौरान अमेरिका यूक्रेन को लगातार समर्थन दे रहा था लेकिन अब ऐसा नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें