Hindi Newsविदेश न्यूज़How long Elon Musk support Donald Trump Tesla CEO replied

आखिर कब तक डोनाल्ड ट्रंप के साथ काम करेंगे एलन मस्क, टेस्ला सीईओ ने दिया जवाब

  • Elon Musk with Donald trump: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि जब तक वह ट्रंप प्रशासन के लिए मददगार रहेंगे, तब तक वह मदद करते रहेंगे। मस्क और ट्रंप दोनों ने किसी भी तरह के हितों में टकराव के आरोपों को भी खारिज कर दिया।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
आखिर कब तक डोनाल्ड ट्रंप के साथ काम करेंगे एलन मस्क, टेस्ला सीईओ ने दिया जवाब

डोनाल्ड ट्रंप की टीम में शामिल दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपनी साझेदारी पर जवाब दिया है। मस्क ने कहा कि जब तक वह ट्रंप के लिए मददगार रहेंगे, तब तक ट्रंप प्रशासन के साथ काम करते रहेंगे। मस्क से यह सवाल इसलिए भी पूछा गया क्योंकि उनके ऊपर लगातार टेस्ला सीईओ और व्हाइट हाउस में काम करने को लेकर हितों में टकराव के आरोप लगाए जा रहे थे।

डोनाल्ड ट्रंप के साथ फॉक्स न्यूज को दिए अपने इंटरव्यू में मस्क से पूछा गया कि क्या वह ट्रंप प्रशासन के चार सालों के दौरान काम करते रहेंगे। इस पर मस्क ने कहा कि जब तक मैं मदद कर सकता हूं तब तक मदद करता रहूंगा। इसके साथ ही दोनों ने किसी भी तरह के हितों में टकराव के आरोपों को भी सिरे से खारिज कर दिया।

ट्रंप प्रशासन में एलन मस्क दुनियाभर में सबसे चर्चित विभाग डीओजीई का नेतृत्व कर रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी खर्च में कटौती करना और नौकरशाही के आकार को छोटा करना है। इसी आधार पर मस्क कई एजेंसियों को अपने हिसाब से चलाने में सक्षम हो गए हैं। यही वजह है कि लोगों ने मस्क के ऊपर हितों में टकराव का आरोप लगाया है।

इस मामले पर जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर ऐसा कुछ होता है तो मैं हूं.. मैं ऐसे किसी भी संघर्ष को रोक दूंगा। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ ही होता है तो वह(मस्क) इसे पहले ही रोक देगा और अगर वह इसे नहीं रोकता तो मैं इसे रोक दूंगा। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कुछ दिन पहले ही व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया था कि एलन मस्क डीओजीआई के आधिकारिक कर्मचारी नहीं है। इसलिए उनके पास सरकारी निर्णय लेने का कोई औपचारिक अधिकार नहीं है।

ये भी पढ़ें:यूक्रेन में चुनाव या सत्ता पलटने की स्क्रिप्ट? ट्रंप और पुतिन में पक रही खिचड़ी
ये भी पढ़ें:ज्यादा दूर नहीं विश्व युद्ध, लेकिन इसे रोकने का है प्लान; महायुद्ध को लेकर ट्रंप

ट्रंप ने की मस्क की तारीफ

एलन मस्क की तारीफ करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह एक शानदार, ईमानदार और एक ठोस व्यापारी हैं। ट्रंप ने कहा कि आप उसे एख सलाहकार कह सकते हैं, आप उसे एक कर्मचारी कह सकते हैं। आप उसे जो चाहे बुला सकते हैं, लेकिन एक बात जो तय है वह यह कि वह एक सच्चा देशभक्त है। इससे पहले भी एक कार्यक्रम में ट्रंप मस्क को एक शुद्ध देशभक्त कह चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें