सब के बस का नहीं, SpaceX की मदद लें; इस यूरोपीय देश का रॉकेट हुआ फेल तो एलन मस्क ने कसा तंज
- जर्मनी के स्टार्टअप इसार एयरोस्पेस का पहला रॉकेट दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एलन मस्क ने तंज कसा है। मस्क ने लिखा कि अंतरिक्ष एक कठिन जगह है। इसमें सफल होने में स्पेसएक्स ही मास्टर है। उसकी मदद ले सकते हैं।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष की दुनिया में व्यापार की रेस को तेज कर दिया है। इसी दौड़ में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए जर्मनी के एक स्टार्टअप इसार एयरोस्पेस द्वारा लॉन्च किया गया यहाँ स्पेक्ट्रम रॉकेट उडान के 40 सेकेंड बाद ही जमीन पर आ गया और विस्फोट हो गया। एलन मस्क ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अंतरिक्ष एक कठिन जगह है, अगर वहां पहुंचना है तो स्पेसएक्स की मदद ले सकते हैं।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर रॉकेट के विस्फोट के वीडियो के नीचे कमेंट करते हुए मस्क ने लिखा, “इसार एयरोस्पेस कुछ और प्रयासों में अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। लेकिन स्पेस की यात्रा के लिए जो विश्वसनीयता और भरोसा चाहिए उसके लिए केवल स्पेसएक्स पर ही भरोसा किया जा सकता है।”
आपको बता दें कि जर्मन स्टार्ट अप इसार एयरोस्पेस ने रविवार को एंडोया स्पेसपोर्ट से अपने स्पेक्ट्रम रॉकेट को लॉन्च करने का प्रयास किया था लेकिन कुछ ही सेकेंड की उड़ान के बाद वह जमीन पर आ गया और विस्फोट हो गया। जर्मन कंपनी द्वारा किया गया यह प्रयास भले ही असफल हो गया हो लेकिन इसने यूरोप की अंतरिक्ष व्यापार में महत्वाकांक्षा को धार दी है। यह यूरोप की धरती से पहली उड़ान थी।
इसार एयरोस्पेस ने भी अपने इस असफल प्रयास के लिए अपनी टीम की हौसलाअफजाई की। उनकी तरफ से कहा गया कि हमने पहले ही चेतावनी दी थी कि यह उड़ान अपने प्रारंभिक चरण से पहले ही समाप्त हो सकती है। हालांकि हमें इससे काफी व्यापक डाटा मिला है जिससे हम और हमारी टीम को काफी कुछ सीखने को मिल सकता है।
इसार एयरोस्पेस के सीईओ डेनियल मेटज्लेर ने कहा कि यह हमारी पहली उड़ान थी और इससे हमने जितनी सफलता की उम्मीद की थी हमें उतनी सफलता मिली भी। 30 सेकेंड की उड़ान ने हमें काफी महत्वपूर्ण डाटा इकट्ठा करने में मदद की है। उन्होंने कहा कि हमारी पहले ही प्रयास में ऑर्बिट में पहुंचने की इच्छा नहीं थी, हमारा प्रयास डाटा कलेक्ट करना था। ऐसे दो स्पेक्ट्रम रॉकेट हम अभी बना रहे हैं उनका इस्तेमाल भी टेस्टिंग के लिए किया जाएगा।
इस रॉकेट लांच को नॉर्वे की धरती से पूरा किया गया। नॉर्वे के प्रशासन ने बताया कि रॉकेट के दुर्घटना ग्रस्त होने से किसी को नुकसान नहीं हुआ है। केवल रॉकेट ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ है बाकी जान या माल की कोई हानि नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।