बगहा कुशीनगर मार्ग में गंडक पुल के िलए हटेंगे पोल
बगहा में एनएच-727 के लिए गंडक नदी पर चार लेन का पुल बनेगा। बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने परियोजना के लिए डीपीआर तैयार करने का कार्य रॉडिक कंसल्टेंट्स को सौंपा है। पुल और एप्रोच रोड के निर्माण...

बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । बगहा एक से कुशीनगर के बेलवानवा तक बनने वाले एनएच-727 के लिए गंडक नदी पर चार लेन का पुल बनेगा। पुल और एप्रोच रोड समेत इस रोड के मार्ग रेखण में पड़ने वाले बिजली के पोल, तार, ट्रांसफार्मर आदि हटा कर अलग लगाए जाएंगे। साथ ही इस सड़क और पुल के मार्ग रेखण में पड़ने वाले पानी की पाइप लाइन को भी हटाया जाएगा। इसको लेकर बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के तकनीकी उप महाप्रबंधक अविनाश कुमार ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता और बगहा के विद्युत कार्यपालक अभियंता को अलग अलग पत्र भेजा है। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को भेजे पत्र में उप महाप्रबंधक ने कहा है कि बिहार के बगहा-1 एनएच-727 के 83 किमी एवं उत्तर प्रदेश के बेलवनिया (कुशीनगर) एनएच 727 के 122 किमी के बीच एनएच-727 के 89 किमी को पार करते हुये गंडक नदी पर 4-लेन पुल एवं इसके पहुंच पथ के निर्माण के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का कार्य डीपीआर परामर्शी मे रॉडिक कंसल्टेंट्स प्रा लि को आवंटित किया गया है। परियोजना के डीपीआर परामर्शी ने पत्र के माध्यम से बगहा में प्रस्तावित मार्गरेखण का अलाइनमेंट प्लान उपलब्ध कराया है। अलाइनमेंट प्लान के प्रस्तावित मार्गरेखण में अवस्थित पानी के पाइपलाइन के स्थानान्तरण के लिए संयुक्त स्थल निरीक्षण कर तकनीकी स्वीकृत प्रदत्त प्राक्कलन उपलब्ध कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।