हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
Agra News - सोरों के प्रहलादपुर में मथुरा-बरेली हाइवे पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की...

सोरों। सोरों कोतवाली क्षेत्र में मथुरा-बरेली हाइवे पर प्रहलादपुर के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए युवक को जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात करीब एक बजे प्रहलादपुर गांव के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार के घायल होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त सोरों के मोहल्ला चक्रतीर्थ निवासी सूखा पुत्र रूपराम के रूप में हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक एक होटल पर नौकरी करता था। रात एक बजे करीब कासगंज से सोरों के लिए लौट रहा था, तभी प्रहलादपुर पर अज्ञात वाहन चालक टक्कर मारकर फरार हो गया। कोतवाली में तैनात एसआई चंचल कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।