Hindi Newsविदेश न्यूज़We will exercise full restraint Pakistan scared after Operation Sindoor deputy Prime Minister Ishaq Dar changed voice

हम बरतेंगे संयम...ऑपरेशन सिंदूर से डरा पाकिस्तान; परमाणु बम की धमकी देने वाले मंत्री की हेकड़ी हवा

भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार की रात 1.05 बजे से 1.30 बजे के बीच कुल 25 मिनट की अवधि में 9 आतंकी ठिकानों पर 24 मिसाइलें दागीं, जिसमें कुल 90 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इससे पाकिस्तान सहम गया है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
हम बरतेंगे संयम...ऑपरेशन सिंदूर से डरा पाकिस्तान; परमाणु बम की धमकी देने वाले मंत्री की हेकड़ी हवा

Operation Sindoor and Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पड़ोसी देश पाकिस्तान सहम गया है और अब उसके सुर बदल गए हैं। दिन में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने युद्धविराम की गुहार लगाते हुए कहा था कि हम पीछे हटने को तैयार हैं। अब शाम होते-होते वहां के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के संकेत दिए हैं। पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इशाक डार ने कहा, "मैंने कम से कम 26 अलग-अलग देशों के प्रमुखों से बात की है। उन सभी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान दोनों को मौजूदा तनाव को और आगे नहीं बढ़ने देना चाहिए। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि हम पूर्ण संयम बरतेंगे।"

हालांकि, डार ने कहा कि उनके देश ने बीती रात भारत की एयरस्ट्राइक का प्रभावी ढंग से जवाब दिया है और आगे अगर उनकी ओर से कोई और आक्रामक कदम उठाया जाएगा तो हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। इसी के साथ उन्होंने भारत द्वारा सिंधु जल समझौता तोड़े जाने का भी उल्लेख किया और कहा कि दुनिया का कोई भी देश अपने हिस्से का एक भी बूंद पानी नहीं छोड़ेगा।

पाक संसद में दी थी परमाणु बम की धमकी

उन्होंने इस बारे में भी संकेत दिया कि उनका देश पाकिस्तान भारत से बात करने को इच्छुक है लेकिन भारत ने आतंक के खात्मे तक पाकिस्तान से किसी भी तरह का ताल्लुक नहीं रखने की नीति पर अडिग है। बता दें कि ये वही शख्स हैं, जिन्होंने पाक संसद में कहा था कि इंशाअल्लाह ने पाक को भी परमाणु संपन्न मुल्क बनाया है और अगर किसी ने हम पर हमला किया तो हम उसका इस्तेमाल करेंगे। इस बीच, पाकिस्तान ने बुधवार को चीन के राजदूत जियांग जेडोंग को भी भारत के साथ ताजा तनाव के बारे में जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:ऐसा कोई भी कदम... भारत की एयर स्ट्राइक से कांप रहा PAK तो क्या बोला बांग्लादेश
ये भी पढ़ें:LIVE: पाकिस्तान संग तनाव के बीच भारत में 25 हवाई अड्डे बंद, 200 उड़ाने भी रद्द
ये भी पढ़ें:क्या है मरकज सुभान अल्लाह, हिट लिस्ट में क्यों था? संसद और पुलवामा हमले से नाता
ये भी पढ़ें:संभल जाओ चीन, पाक एजेंडे के फेर में मत फंसो; ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की खरी-खरी

चीन के राजदूत से भी मुलाकात

विदेश कार्यालय के अनुसार, भारत के साथ जारी तनाव के बीच चीन के राजदूत ने उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इसाक डार से मुलाकात की। विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘उपप्रधानमंत्री ने चीनी राजदूत को भारत द्वारा पाकिस्तान की संप्रभुता का ‘‘बिना उकसावे के उल्लंघन’’ करने और इसमें निर्दोष लोगों की मौत के बाद उत्पन्न गंभीर स्थिति से अवगत कराया।’’ डार ने हर कीमत पर अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने संबंधी पाकिस्तान के दृढ़ संकल्प को रेखांकित किया।

आतंकी ठिकाने तबाह

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर का जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें