भारत के मिसाइल हमले के बाद खौफ में पाकिस्तान, बांग्लादेश बोला- ऐसा कोई भी कदम...
भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर बांग्लादेश की प्रतिक्रिया सामने आई है। उसने कहा है कि बांग्लादेश सरकार भारत और पाकिस्तान में विकसित हो रहे हालात पर बारीकी से नजर रख रही है।

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढांचों को नष्ट करके बदला ले लिया है। इस मिसाइल हमलों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई आतंकी मारे गए हैं। इससे पाकिस्तान खौफ में है। भारत और पाक में तनाव पर दुनियाभर के देशों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। चीन, रूस के बाद अब बांग्लादेश का भी बयान सामने आया है और उसने कहा है कि वह हालात पर नजर बनाए हुए है। बांग्लादेश ने भारत और पाकिस्तान से कोई भी ऐसा कदम उठाने से परहेज करने का आग्रह किया, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है।
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, "बांग्लादेश सरकार भारत और पाकिस्तान में विकसित हो रहे हालात पर बारीकी से नजर रख रही है। बांग्लादेश स्थिति पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करता है और दोनों देशों से शांत रहने, संयम बरतने के लिए कहता है। क्षेत्रीय शांति, समृद्धि और स्थिरता की भावना में, बांग्लादेश को उम्मीद है कि कूटनीतिक प्रयासों के माध्यम से तनाव कम हो जाएगा और अंततः क्षेत्र के लोगों के लाभ के लिए शांति कायम होगी।''
पहलगाम आतंकी हमले के बाद, भारतीय सशस्त्र बलों ने 6-7 मई की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (पीओके) के अंदरूनी इलाकों में आतंकी ठिकानों पर हमला किया। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि कुल नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और उन्हें सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्थानों का चयन इस तरह किया गया था कि नागरिकों और उनके बुनियादी ढांचे को कोई नुकसान न पहुंचे।
वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने आतंकी शिविरों को नष्ट करने के वीडियो पेश किए, जिसमें मुरीदके भी शामिल है, जहां 2008 के मुंबई हमलों के अपराधियों डेविड हेडली और अजमल कसाब ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था। कर्नल कुरैशी ने बताया कि मुरीदके के अलावा, सियालकोट में सरजाल कैंप, बरनाला में मरकज अहले हदीस और कोटली में मरकज अब्बास और सियालकोट में महमूना जोया कैंप को भारतीय सेना द्वारा किए गए हमलों में निशाना बनाया गया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पहलगाम पर हमला जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति की वापसी को कमजोर करने के उद्देश्य से किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।