अमेरिकी चुनाव में वोटिंग के लिए चीनी और कोरियाई के साथ भारतीय भाषा भी, मगर हिंदी नहीं; जानें क्यों
- अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बार चुनाव में वोटर्स भारतीय भाषा में भी वोट डाल सकेंगे, मगर हिंदी नहीं।
अमेरिका में नए राष्ट्रपति के लिए मतदान हो रहा है। रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप का डेमोक्रेट कमला हैरिस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। चुनाव पर बारीकी से नजर रख रहे विशेषज्ञों का कहना है कि रिजल्ट आने में समय लग सकता है। पिछली बार चुनाव का परिणाम आने में चार से पांच दिन लग गए थे। ऐसी संभावना है कि इस बार परिणाम और देरी से आ सकते हैं। इसके पीछे की वजह कई दूरस्थ राज्य हैं, जहां देरी तक मतदान के कारण मतगणना और रिजल्ट में देरी हो सकती है। इस बीच न्यूयॉर्क शहर में मतदान के लिए भाषाओं की सूची ने लोगों का ध्यान खींचा है। यहां चीनी, कोरियाई और स्पेनिश के अलावा एक भारतीय भाषा को भी स्थान दिया गया है, लेकिन वो भारतीय भाषा हिंदी नहीं है।
न्यूयॉर्क अमेरिका का ऐसा शहर है, जहां 200 से ज़्यादा भाषाएं बोली जाती हैं। इसलिए इस बार चुनाव अधिकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के लिए चार भाषाओं को शामिल किया है। न्यूयॉर्क शहर में चुनाव बोर्ड के कार्यकारी निदेशक माइकल जे. रयान का कहना है कि वोटर्स चीनी, कोरियाई और स्पेनिश के अलावा भारतीय भाषा बंगाली में भी मतदान कर सकते हैं। बंगाली शहर के 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के मतपत्र में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय भाषा है।
टाइम्स स्क्वायर में सेल्स एजेंट सुभेश ने चुनाव में वोटिंग के लिए बंगाली भाषा के इस्तेमाल पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि क्वींस में रहने वाले उनके पिता को वोटिंग के लिए इससे काफी मदद मिलेगी। "मेरे जैसे लोग अंग्रेजी जानते हैं, लेकिन हमारे समुदाय के कई लोग अपनी मूल भाषा के साथ अधिक सहज महसूस करते हैं। इससे मतदान केंद्र पर निश्चित रूप से मदद मिलेगी। मुझे यकीन है कि मेरे पिता बंगाली मतपत्र देखकर प्रसन्न होंगे।"
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बंगाली भाषा को शामिल करने का प्रतीकात्मक महत्व तो है ही, साथ ही यह कानूनी आवश्यकताओं से भी जुड़ा है। शहर के नियमों के अनुसार कुछ मतदान केंद्रों पर बंगाली मतदान सामग्री उपलब्ध कराना अनिवार्य है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि बंगाली भाषी नागरिकों को "आवश्यक जानकारी और मतदान विकल्पों तक पूरी पहुंच हो।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।