डोनाल्ड ट्रंप अगर जीते तो क्या माफ होंगे गुनाह? पोर्न स्टार स्टार्मी डेनिल्स से भी जुड़ा है मामला
- US presidential election: अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीत जाते हैं तो अमेरिकी इतिहास में 130 साल बाद ऐसा होगा कि पिछला चुनाव हारकर कोई पूर्व उपराष्ट्रपति अगला चुनाव जीता हो।
US presidential election: 2024 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। चुनाव पर नजर रख रहे विशेषज्ञों का कहना है कि दशकों बाद अमेरिकी चुनाव का मुकाबला इतना रोचक और जटिल है। दोनों ही प्रत्याशी काफी मजबूत हैं और कोई भी बाजी मार सकता है। अगर डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीत जाते हैं तो अमेरिकी इतिहास में 130 साल बाद ऐसा होगा कि पिछला चुनाव हारकर कोई पूर्व उपराष्ट्रपति अगला चुनाव जीता हो। कानूनी विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि राष्ट्रपति चुनाव जीतने की स्थिति में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लगे आरोपों का क्या होगा? उन पर कई गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं। इसके अलावा पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को करोड़ों रुपए के भुगतान छिपाने के लिए रिकॉर्ड में हेरा-फेरी का भी आरोप है।
ट्रंप पर कौन-कौन से आपराधिक मामले
2024 के अमेरिकी चुनाव के नतीजे रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के लिए या तो बड़ी राहत लाएंगे या फिर बड़ी समस्या। ट्रंप की जीत से उनके खिलाफ़ लगे कुछ सबसे गंभीर आपराधिक आरोपों को खारिज किया जा सकता है, जिसमें संघीय मामले भी शामिल हैं। इनमें से कई मामले में फैसले को लेकर जो अनिश्चितता बनी हुई है, उनमें पोर्न स्टार स्टार्मी डेनियल्स को गुपचुप धन देकर रिकॉर्ड में हेरा-फेरी करना, दस्तावेजों का दुरपयोग करना और चुनाव में हस्तक्षेप शामिल हैं।
एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के ट्रायल डिवीजन की पूर्व प्रमुख कैरेन फ्राइडमैन अग्निफिलो का कहना है, "अगर ट्रंप जीतते हैं, तो इस बात की पूरी संभावना है कि उन पर लगे सभी आपराधिक मामले हट जाएंगे।" फ्राइडमैन ने कहा कि चुनावों में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की जीत उनके लिए "जेल से मुक्त होने का कार्ड" साबित होगा।
पोर्न स्टार से जुड़ा केस
किसी पूर्व या वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ़ यह इस तरह का पहला आपराधिक मामला है। ट्रंप को एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को किए गए 130000 डॉलर के भुगतान को छिपाने के लिए रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का दोषी ठहराया गया था । आरोप है कि ट्रंप ने यह पैसा 2016 में अमेरिकी चुनाव से पहले डेनियल्स को चुप कराने के लिए दिया था। अभिनेत्री ने जिसके बाद दावा किया कि एक दशक पहले ट्रंप के साथ उनके यौन संबंध थे। हालांकि, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस तरह के आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया था। यह मामला काफी उछला और ट्रंप को फजीहत झेलनी पड़ी थी।
26 नवंबर को कोर्ट सुनाएगी फैसला
रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के आरोपों में ट्रंप को चार साल तक की जेल की सज़ा हो सकती है। इस तरह ट्रंप पर 34 गंभीर आरोप हैं। उनके खिलाफ सजा का ऐलान 26 नवंबर को होना है। ऐसे में ट्रंप के लिए यह चुनाव जीतना करो या मरो जैसा है।
रिपोर्ट के अनुसार, अधिकांश विशेषज्ञों का मानना था कि इस मामले में ट्रंप को जेल की सज़ा मिलना असंभव है। एक कानूनी विशेषज्ञ का हवाला देते हुए, एबीसी ने कहा है कि अगर ट्रंप चुनाव जीत जाते हैं, तो मामले की कार्यवाही देख रहे जज या तो हल्की सज़ा सुना सकते हैं या ट्रंप के कार्यकाल पूरा होने तक सजा टाल सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।