Hindi Newsविदेश न्यूज़US president Donald Trump and Zelensky clash in Oval Office shouting match

सुलह कराने मिले ट्रंप-जेलेंस्की आपस में ही उलझे; वाइट हाउस में हंगामा, बैठक रद्द

  • हफ्तों से चल रही सुगबुगाहट के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की शुक्रवार देर रात को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने पहुंचे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति के दफ्तर में बड़ा हंगामा हुआ है। ट्रंप ने जेलेंस्की पर बड़ा आरोप लगाया है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
सुलह कराने मिले ट्रंप-जेलेंस्की आपस में ही उलझे; वाइट हाउस में हंगामा, बैठक रद्द

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को ओवल ऑफिस में तीखी नोकझोंक हुई है। बता दें कि दोनों नेता यूक्रेन में चल रही जंग के समाधान को लेकर हफ्तों से चल रही चर्चा के बाद मिले थे। बीते कुछ दिनों से रूस के प्रति अमेरिकी राष्ट्रपति के बदलते सुर के बीच जेलेंस्की ट्रंप के साथ सौदा करने पहुंचे थे। हालांकि दोनों के बीच बात बनने से पहले ही बिगड़ गई। विवाद बढ़ने के बाद जेलेंस्की ने आनन-फानन में वाइट हाउस छोड़ दिया है। वहीं ट्रंप ने बैठक के बाद बयान जारी कर यूक्रेनी राष्ट्रपति पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार पहले यह बैठक शांत माहौल में ही शुरू हुई थी। इसके बाद यूक्रेन युद्ध का जिक्र होते ही परिस्थितियां बदल गईं। यूक्रेन के क्रिटिकल मिनरल्स को लेकर चल रही डील पर चल रही बातचीत के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा, "या तो आप ये सौदा करिए या हम बाहर हो जाएंगे।" ट्रंप ने कहा, “आप लाखों लोगों के जीवन के साथ जुआ खेल रहे हैं। आप तीसरे विश्व युद्ध की तरफ जा रहे हैं और आप जो कर रहे हैं वह इस देश के लिए बहुत अपमानजनक है।”

कैसे मचा हंगामा?

इसके बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के यह कहने के बाद कि युद्ध को समाप्त करने के लिए कूटनीति की जरूरत है, कथित तौर पर जेलेंस्की ने आपा खो दिया। ज़ेलेंस्की ने पूछा "किस तरह की कूटनीति?” इस बहस के बाद वेंस और और ट्रंप ने जेलेंस्की पर राष्ट्रपति के कार्यालय का अनादर करने का आरोप लगाया। गहमा-गहमी इतनी बढ़ गई कि बातचीत बीच में ही खत्म हो गई।

ये भी पढ़ें:यूक्रेन को युद्धविराम में करना ही होगा समझौता, जेलेंस्की से बोले डोनाल्ड ट्रंप
ये भी पढ़ें:क्या मैंने ऐसा कहा था? जेलेंस्की को ‘तानाशाह’ कहने पर डोनाल्ड ट्रंप का यू-टर्न
ये भी पढ़ें:कॉमेडियन ने लुटवा दिया वाले कॉमेंट के बाद ट्रंप से मिलेंगे जेलेंस्की; एक डिमांड
ये भी पढ़ें:क्या हैं क्रिटिकल और रेयर मिनरल्स, लिस्ट में कौन-कौन से खनिज; भारत में कितना जमा

ट्रंप ने जारी किया बयान

न्यूज एजेंसी एपी ने बताया है कि जेलेंस्की गुस्से में व्हाइट हाउस से निकल गए। वहीं अमेरिका-यूक्रेन के खनिज सौदे पर हस्ताक्षर करने के लिए निर्धारित प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी रद्द कर दिया गया है। इसके बाद ट्रंप ने ओवल ऑफिस में हुई तीखी बहस के बाद ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में जेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने के आरोप लगाए हैं। ट्रंप ने लिखा, "मुझे लगता है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिका की मदद से शांति के लिए तैयार नहीं हैं। ज़ेलेंस्की को लगता है कि यह समझौता करवा कर मुझे बहुत मुनाफा हो रहा है। मुझे लाभ नहीं चाहिए, मुझे शांति चाहिए।" ट्रंप ने आगे कहा, "जब वह शांति के लिए तैयार होंगे तो वे वापस आ सकते हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें