Hindi Newsविदेश न्यूज़volodymyr zelensky and donald trump meeting could end war with russia

कॉमेडियन ने जंग में लुटवा दिया वाले कॉमेंट के बाद आज ट्रंप से मिलेंगे जेलेंस्की, एक ही बड़ी डिमांड

  • वोलोदिमीर जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप की होने वाली मुलाकात पर सभी की नजरें हैं। यूक्रेनी सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात में जेलेंस्की यह मांग कर सकते हैं कि अमेरिका उसे सुरक्षा की गारंटी दे। यदि अमेरिका की ओर से भविष्य में रूसी आक्रमण न होने का भरोसा मिलता है तो वह जंग रोकने के लिए तैयार हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनFri, 28 Feb 2025 12:51 PM
share Share
Follow Us on
कॉमेडियन ने जंग में लुटवा दिया वाले कॉमेंट के बाद आज ट्रंप से मिलेंगे जेलेंस्की, एक ही बड़ी डिमांड

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख से यूक्रेन में हलचल तेज है। जो बाइडेन सरकार ने रूस के साथ जंग में यूक्रेन का साथ दिया था, लेकिन ट्रंप ने अब सीधे रूस से ही बातचीत शुरू कर दी है। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को युद्ध भड़काने का जिम्मेदार तक बता दिया था। यही नहीं उन्होंने एक तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि एक कॉमेडियन ने जंग में अमेरिका की कई मिलियन डॉलर की पूंजी लुटवा दी। उन्होंने जेलेंस्की को तानाशाह तक कहा, जो बिना चुनाव के ही राष्ट्रपति बने हुए हैं। ऐसे में आज जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप की होने वाली मुलाकात पर सभी की नजरें हैं।

यूक्रेनी सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात में जेलेंस्की यह मांग कर सकते हैं कि अमेरिका उसे सुरक्षा की गारंटी दे। यदि अमेरिका की ओर से भविष्य में रूसी आक्रमण न होने का भरोसा मिलता है तो वह जंग रोकने के लिए तैयार हैं। इसकी एवज में यह अमेरिका के साथ यू्क्रेन में मिनरल्स के खनन को लेकर करार सकते हैं। उनका कहना है कि हम अमेरिका के साथ खनिजों को लेकर करार करने के लिए तैयार हैं।

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने ही ऐसे करार का प्रस्ताव रखा है। उनका कहना है कि यूक्रेन ने जो बड़ी पूंजी अमेरिका से लेकर जंग में खर्च की है, उसकी वसूली का यही तरीका है कि खनिजों पर अधिकार मिल जाए। वहीं जेलेंस्की की डिमांड यह भी है कि यूक्रेन को फिर से खड़ा करने में भी आर्थिक मदद अमेरिका से मिल जाए। इसकी एवज में वह खनिजों पर अधिकार देने को तैयार है। यदि इस पर बात बनी तो फिर रूस और यूक्रेन की बीच तीन सालों से चली आ रही जंग थम सकती है।

ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप की गाजा वाली वीडियो पर भड़का हमास, बोला- यह हमारी संस्कृति को..
ये भी पढ़ें:हर गैर-अमेरिकी पर बाहर होने का खतरा, ट्रंप ला रहे 227 साल पुराना कौन सा कानून
ये भी पढ़ें:वाइट हाउस के गेट से लौटाए पत्रकार, एंट्री पर बैन; ट्रंप पर भड़के मीडिया संस्थान

यूक्रेन के लोगों को इस बात डर है कि यदि रूस के साथ सीजफायर ही होना है तो फिर एक मजबूत डील हो। यदि जल्दबाजी में रूस को राजी कर लिया गया तो फिर भविष्य में भी हमले का खतरा रहेगा। इसलिए एक मजबूत डील होनी चाहिए। जेलेंस्की का कहना है कि हमारी सुरक्षा के लिए अमेरिका भरोसा दे। वहीं अमेरिका का कहना है कि यदि यूक्रेन की ओर से खनिजों को लेकर अमेरिका को अधिकार दिया जाएगा तो उसकी सुरक्षा भी तय होगी। उन्होंने कहा कि यदि यूक्रेन की धरती पर अमेरिकी मौजूद रहेंगे तो फिर रूस के लिए हमला करना कठिन होगा। जेलेंस्की चाहते हैं कि यूक्रेन में एक पीसकीपिंग फोर्स की भी तैनाती रहे। फ्रांस और ब्रिटेन ने इसे लेकर सहमति भी जता दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें