Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump to Zelensky Says Ukraine will have to Compromise on Russia Ceasefire

यूक्रेन को युद्धविराम में करना ही होगा समझौता, जेलेंस्की संग बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक

  • डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि आप समझौता किए बिना कोई सौदा नहीं कर सकते। इसलिए निश्चित रूप से कुछ समझौते करने होंगे, लेकिन उम्मीद है कि वे उतने बड़े नहीं होंगे जितना कुछ लोग सोचते हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनFri, 28 Feb 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
यूक्रेन को युद्धविराम में करना ही होगा समझौता, जेलेंस्की संग बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक

Trump Zelensky Meeting: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से अधिक समय से चल रहे युद्ध पर भी बात की। जैसे ही चर्चा की शुरुआत हुई, जेलेंस्की ने ट्रंप से आग्रह किया कि शांति वार्ता के दौरान हमारे क्षेत्र के हत्यारे से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। जेलेंस्की का यह इशारा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर था। हालांकि, बातचीत में ट्रंप ने साफ कर दिया कि यूक्रेन को युद्धविराम में समझौता करना ही पड़ेगा।

इस बातचीत से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को तानाशाह तक कह दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने शब्द वापस ले लिए थे और जेलेंस्की की तारीफ की थी। बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "आप समझौता किए बिना कोई सौदा नहीं कर सकते। इसलिए निश्चित रूप से कुछ समझौते करने होंगे, लेकिन उम्मीद है कि वे उतने बड़े नहीं होंगे जितना कुछ लोग सोचते हैं।'' यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि पागल रूसियों ने यूक्रेनी बच्चों को निर्वासित किया और उनके देश पर अपने तीन साल के आक्रमण के दौरान युद्ध अपराध किए। युद्ध को समाप्त करने की तलाश में किसे रियायत देनी चाहिए, इस पर तनाव के बावजूद, जेलेंस्की ने कहा, “मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप हमारे पक्ष में हैं।”

ये भी पढ़ें:250 साल बाद अमेरिका को मिलेगी आधिकारिक भाषा, ट्रंप बनाने जा रहे हैं इतिहास
ये भी पढ़ें:आप रूस से अपनी रक्षा कर पाएंगे? ट्रंप ने लिए ब्रिटिश पीएम के मजे, गूंजे ठहाके

जेलेंस्की ने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति से किसी भी यूरोपीय शांति सैनिकों की तैनाती के लिए तथाकथित अमेरिकी सुरक्षा बैकस्टॉप की महत्वपूर्ण आवश्यकता के बारे में बात करेंगे, जो किसी संभावित युद्धविराम की निगरानी करेंगे। ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि युद्धविराम काफी करीब है। उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन के प्राकृतिक संसाधनों के अमेरिकी दोहन की अनुमति देने वाले जेलेंस्की के साथ वह जो समझौता करने वाले हैं, वह बहुत उचित होगा। संसाधनों के इस सौदे का उद्देश्य युद्धविराम के बाद यूक्रेन को उबरने में मदद करने की समग्र योजना के हिस्से के रूप में अमेरिका को दुर्लभ-पृथ्वी और अन्य महत्वपूर्ण खनिजों तक पहुंच प्रदान करना है। जेलेंस्की ने ट्रंप से कहा कि उन्हें अपने संकटग्रस्त देश का दौरा करना चाहिए। आपको आना होगा और देखना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें