Hindi Newsविदेश न्यूज़Ukrainian President Zelenskyy warns of Russia North Korea malign alliance amid Russia Ukraine war

पुतिन-किम जोंग की दोस्ती लाएगी तबाही… जेलेंस्की ने बढ़ती नजदीकी को लेकर चेताया

  • यूक्रेन-रूस जंग के बीच अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्डिमीर जेलेंस्की को एक नई चिंता सता रही है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच बढ़ती नजदीकी से यूक्रेन ने दुनिया को आगाह किया है।

Jagriti Kumari एएनआई, कीवMon, 21 Oct 2024 11:06 AM
share Share

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्डिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ती नज़दीकियों को लेकर चिंता जताई है। जेलेंस्की ने कहा है कि इन नजदीकियों से यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग और बढ़ सकती है। ज़ेलेंस्की ने दुनिया के देशों से इस दोस्ती को रोकने की अपील की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ज़ेलेंस्की ने लिखा, "एक नया ख़तरा सामने है- रूस और उत्तर कोरिया के बीच दोस्ती। उत्तर कोरिया रूस को सैनिक भेज रहा है।” जेलेंस्की ने आगे कहा कि यूक्रेनी सरकार इस बढ़ते ख़तरे से निपटने के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से निष्पक्ष प्रतिक्रिया देने की उम्मीद करती है।

उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से एक बार जब उत्तर कोरिया आधुनिक युद्ध की रणनीति सीख लेगा तो खतरा और बढ़ सकता है। हमारे पास साफ डेटा है जो दिखाता है कि उत्तर कोरिया रूस को लोगों की आपूर्ति कर रहा है और ये सिर्फ़ मजदूर नहीं हैं बल्कि सैनिक हैं। हम इस मामले में अपने साझेदारों से उचित और निष्पक्ष प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं।”

जेलेंस्की ने आगे कहा, "यह यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में शामिल होने वाला एक और देश है। इस मुद्दे पर जल्द जल्द से जल्द बातचीत होनी चाहिए। हमें जवाब देने की जरूरत है। हम बुराई को बढ़ने नहीं दे सकते।" यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यूक्रेन में बढ़ते जंग के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उत्तर कोरियाई सैनिक मैदान में हैं तो इससे सिर्फ तबाही बढ़ेगी और इससे दुनिया के किसी भी देश को फायदा नहीं मिलेगा।

इससे पहले सीएनएन ने बीते शनिवार को बताया कि उत्तर कोरिया प्रशिक्षण के लिए 1,500 सैनिकों को रूस भेजा है। दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी ने खुलासा किया कि ये विशेष बल के लड़ाके सात रूसी जहाजों पर रूस पहुंचे हैं और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें