Hindi Newsविदेश न्यूज़Ukraine russia war update will China mediate between Russia and America for peace Kremlin replied

यूक्रेन में शांति के लिए रूस-अमेरिका के बीच मध्यस्थता करेगा चीन? क्रेमलिन ने दिया जवाब

  • Russia Ukraine war update: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अब समझौते की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। डोनाल्ड ट्रंप लगातार इस पर रूस से चर्चा की बात कह रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि अमेरिका और रूस के बीच में मध्यस्थता कौन करेगा। इस पर अब क्रेमलिन ने जवाब दिया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
यूक्रेन में शांति के लिए रूस-अमेरिका के बीच मध्यस्थता करेगा चीन? क्रेमलिन ने दिया जवाब

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अंतरराष्ट्रीय राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच इस मुद्दे को लेकर फोन पर बातचीत भी हुई है। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि इन देशों को बीच में मध्यस्थता करने के लिए कौन सा देश तैयार होगा। क्रेमलिन से गुरुवार को जब पूछा गया कि क्या चीन इस मामले में मध्यस्थता करेगा। इस सवाल का जवाब देते हुए क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि हमें इस मामले में फिलहाल सब्र रखने की जरूरत है।

मीडिया से बात करते हुए पेसकोव ने कहा कि इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच में बातचीत जारी है। जहां तक मध्यस्थता की बात है चीन के साथ हमारे महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक संबंध हैं। हम इन रिश्तों के महत्वपूर्ण मानते हैं। लेकिन मध्यस्थता के मुद्दे पर हमें अभी सब्र करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:PM मोदी की अमेरिका यात्रा कई मायनों में खास, ट्रंप से इन मुद्दों पर होनी है बात
ये भी पढ़ें:फिलिस्तीनियों को वापसी का कोई अधिकार नहीं, 'गाजा प्लान' पर ट्रंप की दो टूक

रूस भले ही चीन को इस मामले में मध्यस्थ बनाने को लेकर विचार कर रहा हो। लेकिन अमेरिका की राय इस मामले में अलग है। पुतिन मध्यस्थता के लिए भारत और चीन का नाम पहले ही ले चुके हैं कि रूस अपने इन दोनों मित्रों पर भरोसा कर सकता है और यह दोनों ही शु्रुआत से ही इस मामले में निष्पक्ष रहे हैं। लेकिन अपने टैरिफ वॉर के बीच चीन को मध्यस्थ बनने को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के आगे बढ़ने संकेत कम ही हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल अमेरिका में ही मौजूद हैं और विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच में यूक्रेन युद्ध को लेकर भी बातचीत हो सकती है। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप की नीति इस मामले में बाइडन प्रशासन से अलग है। इसलिए ट्रंप रूस और अमेरिका के बीच में सीधे बात भी कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें