Hindi Newsविदेश न्यूज़ukraine afraid putin trump talks over ukraine russia war appeals us president should tour to ukraine

पुतिन झूठ फैला रहे, ट्रंप के दूत को तुरंत यूक्रेन बुलाओ; जेलेंस्की को क्यों सताने लगी चिंता

  • पुतिन और ट्रंप की बढ़ती नजदीकियों ने जेलेंस्की को चिंता में डाल दिया है। उनका आरोप है कि पुतिन यूक्रेन वॉर में खुद को विजेता के रूप में पेश कर रहे हैं। ऐसे में हमारी ट्रंप से अपील है कि वे अपने दूत को हमारे यहां भेजें और जमीनी हकीकत देखें।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
पुतिन झूठ फैला रहे, ट्रंप के दूत को तुरंत यूक्रेन बुलाओ; जेलेंस्की को क्यों सताने लगी चिंता

रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी है। पुतिन संग ट्रंप की वार्ता के बाद यूक्रेन राष्ट्रपति वलोडोमिर जेलेंस्की को चिंता सताने लगी है कि युद्ध के इतने साल झेलने के बाद कुछ गलत होने वाला है। उन्होंने पुतिन पर यूक्रेन वॉर में खुद को विजेता दिखाने की की झूठी कोशिश का आरोप लगाया है। साथ ही मांग की कि ट्रंप को अपने विशेष दूत कीथ केलॉग को तुरंत यूक्रेन भेजना चाहिए ताकि वो जमीनी हकीकत देखें।

जेलेंस्की ने पुतिन के यूक्रेन युद्ध के समाधान पर उनकी रणनीतियों को लेकर गंभीर चेतावनी दी है। जेलेंस्की ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के दौरान कहा कि पुतिन अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बातचीत में खुद को विजेता के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि यूक्रेन को इन वार्ताओं से बाहर कर दिया जाए।

पुतिन की रणनीति- अमेरिका को यूक्रेन पर हावी करना

जेलेंस्की के अनुसार, पुतिन की योजना है कि वह यूक्रेन को वार्ता से बाहर कर सीधे संयुक्त राज्य अमेरिका से द्विपक्षीय वार्ता करें। वह खुद को अमेरिका के समान वैश्विक शक्ति के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहे हैं। पुतिन का यह प्रयास दिखाने का है कि रूस भी एक सुपरपावर है और वह अमेरिका के समकक्ष ताकतवर राष्ट्र है।

ट्रंप का इस्तेमाल कर रहे पुतिन

जेलेंस्की ने यह भी कहा कि पुतिन की योजना ट्रंप को रूस के विजय दिवस परेड में भाग लेने के लिए प्रेरित करने की है। यह आयोजन 9 मई को नाजी जर्मनी को हराने की रूस की भूमिका को प्रदर्शित करता है। उनका मानना है कि इस परेड में ट्रंप को प्रोप के रूप में इस्तेमाल कर रूस को विजेता के रूप में पेश किया जाएगा। यह कदम पुतिन के ट्रंप से अपनी ताकत की तुलना करने और अमेरिकी प्रभाव को कम करने की योजना का हिस्सा हो सकता है।

ये भी पढ़ें:पहले रूसी राष्ट्रपति से मिले तो खतरनाक होगा, ट्रंप-पुतिन की मुलाकात पर जेलेंस्की
ये भी पढ़ें:पुतिन से तब मिलूंगा जब..; पीस डील मीटिंग में जाने से पहले जेलेंस्की की नई शर्त

यूक्रेन और यूरोप का एकजुट मोर्चा

जेलेंस्की ने यह भी बताया कि ट्रंप ने यूरोपीय देशों को वार्ता में शामिल करने का मुद्दा नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन और पूरे यूरोप को एकजुट होकर पुतिन के सामने खड़ा होना होगा और यूरोप को अपने भविष्य के बारे में निर्णय लेने में भागीदार बनना होगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति का मानना है कि पुतिन यह कोशिश कर रहे हैं कि अमेरिका को रूस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए यूक्रेन के हितों की अनदेखी करने पर मजबूर किया जा सके, ताकि वह रूस को बड़ी रियायतें देने के लिए तैयार हो जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें