Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़ukrain drone attack on russia tallest building see viral video

यूक्रेन ने रूस की सबसे ऊंची इमारत पर कर दिया अमेरिका के 9/11 जैसा हमला, देखें VIDEO

  • यू्क्रेन ने रूस की सबसे ऊंची इमारत वोल्गा स्काई पर हमला किया है। यह हमला रूस के सारातोव शहर में हुआ, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह हमला एक ड्रोन के जरिए किया गया, जिसके टकराते ही इमारत में भीषण आग लग जाती है। इसका वीडियो दुनिया भर में वायरल हो रहा है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, मॉस्को/कीवMon, 26 Aug 2024 06:09 AM
share Share

यू्क्रेन ने रूस की सबसे ऊंची इमारत वोल्गा स्काई पर हमला किया है। यह हमला रूस के सारातोव शहर में हुआ, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह हमला एक ड्रोन के जरिए किया गया, जिसके टकराते ही इमारत में भीषण आग लग जाती है। रूस के सारातोव शहर में स्थित यह इमारत 38 मंजिल की है और देश की सबसे ऊंची बिल्डिंग है, जिसमें कई कंपनियों के दफ्तर मौजूद हैं। वीडियो में दिखता है कि यूक्रेन का ड्रोन तेजी से लहराते हुए जाता है और फिर इमारत से टकरा जाता है, जिसके बाद आग की लपटें उठती दिखती हैं।

इस घटना में दो लोग जख्मी हुए हैं, लेकिन जिस तरह से यूक्रेन ने रूस की सबसे ऊंची इमारत पर हमला करने में सफलता पाई है, वह रूस के लिए झटके जैसा है। ड्रोन के टकराने के बाद बड़े पैमाने पर इमारत का मलबा भी नीचे गिरता हुआ दिखता है। इस हमले में रूस की इस इमारत के एक हिस्से को नुकसान पहुंचा है। क्षेत्रीय गवर्नर रोमन बासुरगिन ने भी इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने टेलीग्राम पर इसके बारे में बताया और कहा कि हमले में घायल एक महिला की हालत गंभीर है। डॉक्टर उसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं। उसके अलावा एक अन्य शख्स भी इस अटैक में जख्मी हुआ है।

बता दें कि बीते दो सालों से ज्यादा वक्त से रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष जारी है। इस लंबे विवाद में अब तक रूस की बढ़त कायम थी, लेकिन पिछले दिनों यूक्रेनी सेना ने रूस के कुर्स्क इलाके में अटैक कर दिया था और कई किलोमीटर तक घुसपैठ कर ली थी। वहीं रूस ने भी इसके बाद यूक्रेन पर नए सिरे से हमले तेज कर दिए हैं। इस तरह से दोनों देशों के बीच चल रही जंग बीते कुछ दिनों में और तेज हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें