Hindi Newsविदेश न्यूज़Trump Junior arrives in Greenland after dad donald trump says US should own the territory

अमेरिका में मिल जाए तो फायदा ही होगा; नए इलाके पर डोनाल्ड ट्रंप की नजर गड़ी, बेटे ने कर दी पहल

  • ट्रंप दो बार ग्रीनलैंड को अमेरिका में मिलाने की इच्छा जता चुके हैं। कहा कि इससे अमेरिका को बहुत फायदा होगा। इस बयान के दो हफ्ते बाद उनके बेटे जूनियर ट्रंप ग्रीनलैंड पहुंच गए हैं। सरकार और विपक्षी नेता परेशान हैं।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on

पिछले महीने डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात के दौरान कहा था कि वे कनाडा को अमेरिका में मिलाने की इच्छा रखते हैं। 6 जनवरी को ट्रूडो ने लिबरल पार्टी के नेता और पीएम पद से इस्तीफा दे दिया। ट्रूडो के इस्तीफे की वजह सांसदों में असंतोष और पार्टी की गिरती पॉपुलेरिटी बताई गई। अब ट्रंप की नजर डेनमार्क के इलाके ग्रीनलैंड पर है। ट्रंप दो बार ग्रीनलैंड को अमेरिका में मिलाने की इच्छा जता चुके हैं। कहा कि इससे अमेरिका को बहुत फायदा होगा। इस बीच जूनियर ट्रंप ग्रीनलैंड पहुंच गए हैं। जूनियर ट्रंप के ग्रीनलैंड पहुंचने के बाद कयास तेज हो गए हैं। सरकार और विपक्षी दल के नेताओं ने चिंता जताई है।

डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ग्रीनलैंड पहुंचे हैं। राजधानी नुउक पहुंचने से पहले अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के बेटे ने कहा कि यह उनकी आधिकारिक नहीं निजी यात्रा है। वह यहां घूमने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह यहां लोगों से मिलेंगे, बात करेंगे और खूब घूमेंगे। उन्होंने सरकारी अधिकारियों से कोई भी बैठक नहीं करने की योजना बताई है।

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा

अपने बेटे की ग्रीनलैंड यात्रा से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए "ग्रीनलैंड का स्वामित्व और नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है।" नवंबर महीने में भी ट्रंप इस तरह की बातें कर चुके हैं। राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी ट्रंप ने इस द्वीप को खरीदने में रुचि दिखाई थी। दोनों ही मौकों पर ग्रीनलैंड के नेताओं ने इस प्रस्ताव को नकार दिया था।

ट्रंप के ऑफर पर ग्रीनलैंड

द्वीप के प्रधानमंत्री म्यूट एगेडे ने ट्रंप के ऑफर पर कहा था, "हम बिक्री के लिए नहीं हैं। ग्रीनलैंड ग्रीनलैंड के लोगों का है।" 57000 की आबादी वाला ग्रीनलैंड डेनमार्क का हिस्सा है। इसकी अर्थव्यवस्था काफी हद तक कोपेनहेगन से मिलने वाली सब्सिडी पर निर्भर है। कई विपक्षी राजनेताओं ने जूनियर ट्रंप की यात्रा पर चिंता व्यक्त की है।

ये भी पढ़ें:ट्रूडो के इस्तीफे पर क्या बोले ट्रंप,फिर दे दिया कनाडा को US में मिलाने का सुझाव
ये भी पढ़ें:शानदार महिला… ट्रंप ने मेलानी की जमकर की तारीफ; साथ उठाया डिनर का लुत्फ
ये भी पढ़ें:ट्रंप की ताजपोशी से पहले बाइडेन कर गए 'खेल', शपथ ग्रहण पर झुका रहेगा झंडा

डेनमार्क सरकार ने ट्रंप के बेटे की यात्रा के बारे में बहुत कम कहा है। रक्षा मंत्री ट्रॉल्स लुंड पॉल्सन ने कहा कि वह म्यूट एगेडे के बयान से सहमत हैं कि ग्रीनलैंड बिक्री के लिए नहीं है। विदेश मंत्रालय ने भी स्पष्ट किया कि जूनियर ट्रंप की यह यात्रा आधिकारिक नहीं निजी है। बीबीसी के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा, "हमने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की ग्रीनलैंड की योजनाबद्ध यात्रा पर ध्यान दिया है। चूंकि यह आधिकारिक अमेरिकी यात्रा नहीं है, इसलिए डेनमार्क के विदेश मंत्रालय ने इस यात्रा पर कोई और टिप्पणी नहीं की है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें