Hindi Newsविदेश न्यूज़donald trump vs joe biden us flag to fly half during trump oath why joe biden order

ट्रंप की ताजपोशी से पहले बाइडेन कर गए 'खेल', शपथ ग्रहण पर झुका रहेगा अमेरिकी झंडा; जानें वजह

  • अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी से पहले जो बाइडेन ने ‘खेल’ कर दिया है। शपथ ग्रहण के वक्त अमेरिकी झंडा आधा झुका रहेगा। इसे लेकर ट्रंप ने सोशल मीडिया पर भड़ास भी निकाली है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के नए निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ताजपोशी के दिन नजदीक आ रहे हैं। इससे पहले निवर्तमान जो बाइडेन ने 'खेल' कर दिया है। हुआ यूं है कि जब ट्रंप शपथग्रहण कर रहे होंगे तो उस समय अमेरिकी झंडा आधा झुका रहेगा। इस बात को लेकर ट्रंप काफी नाराज और मायूस हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर भड़ास भी निकाली। उन्होंने आरोप लगाया कि ये डेमोक्रेट्स की चाल है और वे इस बात से खुश भी हो रहे होंगे, लेकिन देखते हैं कि यह कैसे होगा?

मामला यूं है कि जो बाइडेन ने एक महीने के लिए राष्ट्रीय शोक दिवस का ऐलान किया है। यह घोषणा पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के बाद घोषणा की गई। बाइडेन के आदेश के मुताबिक, कार्टर की याद में एक महीने तक अमेरिकी ध्वज आधा झुका रहेगा। इस बात को लेकर ट्रंप और बाइ़डेन के बीच खटास और बढ़ गई है।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा, "डेमोक्रेट्स इस बात से बहुत खुश हैं कि मेरे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हमारा शानदार अमेरिकी झंडा आधा झुका रहेगा। उन्हें लगता है कि यह बहुत बढ़िया है और वे इस बात से बहुत खुश हैं क्योंकि असल में वे हमारे देश से प्यार नहीं करते, वे सिर्फ़ अपने बारे में सोचते हैं। देखिए कि पिछले चार सालों में उन्होंने हमारे महान अमेरिका के साथ क्या किया है- यह पूरी तरह से गड़बड़ है! किसी भी स्थिति में, राष्ट्रपति जिमी कार्टर की मृत्यु के कारण किसी भावी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पहली बार झंडा आधा झुका रह सकता है। कोई भी इसे देखना नहीं चाहेगा और कोई भी अमेरिकी इससे खुश नहीं हो सकता। आइए देखें कि यह कैसे होता है। अमेरिका को फिर से महान बनाएं!"

ये भी पढ़ें:जज ने केस खारिज करने से किया इनकार तो भड़के ट्रंप, बोले- उस भ्रष्टाचारी ने..
ये भी पढ़ें:पोर्न स्टार केस में डोनाल्ड ट्रंप को राहत नहीं, 10 जनवरी को सजा का ऐलान

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के नए अध्यक्ष होंगे माइक जॉनसन

डोनाल्ड ट्रंप ने माइक जॉनसन को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा का पुन: अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा, "कांग्रेस में अभूतपूर्व विश्वास मत प्राप्त करने के लिए स्पीकर माइक जॉनसन को बधाई।" इससे पहले दिन में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के निवर्तमान अध्यक्ष जॉनसन ने अपना पद बरकरार रखने के लिए पर्याप्त वोट हासिल किए। ट्रंप ने विश्वास जताया कि जॉनसन एक "महान स्पीकर'' होंगे और उनके चुनाव से अमेरिका को फायदा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें