शानदार महिला… ट्रंप ने इटली की पीएम मेलानी की जमकर की तारीफ; साथ उठाया डिनर का लुत्फ
- इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलानी फ्लोरिडा में ट्रंप से मुलाकात के लिए पहुंची थीं। इस दौरान दोनों ने डिनर का लुत्फ उठाया और एक फिल्म भी देखी। वहीं ट्रंप ने मेलोनी की जमकर तारीफ की है।
ट्रंप के पदभार संभालने के बाद कथित तौर पर अमेरिका और यूरोपीय देशों में खटास आने की संभावना के बीच इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है। रविवार को इटली की पीएम फ्लोरिडा के पाम बीच में ट्रंप के मार-ए-लागो घर पर उनसे मिलने पहुंचीं थीं। इस दौरान ट्रंप ने मेलोनी की तारीफों के कसीदे पढ़े हैं। ट्रंप ने कहा है कि मेलोनी एक शानदार महिला हैं, जिन्होंने पूरे यूरोप में सनसनी मचा दी है।
सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में इस मुलाकात के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। इसके मुताबिक ट्रंप ने मेलोनी को संबोधित करते हुए कहा, "यह काफी रोमांचक मुलाकात है। मैं यहां एक शानदार महिला, इटली की प्रधानमंत्री के साथ हूं। उन्होंने सच में यूरोप में सनसनी मचा दी है।” ट्रंप और मेलोनी के साथ उनके राज्य सचिव और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के लिए चुने गए सीनेटर मार्को रुबियो और माइक वाल्ट्ज भी शामिल हुए।
डॉक्यूमेंट्री का लिया आनंद
अमेरिका की मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने डिनर का लुत्फ उठाया। वहीं दोनों ने साथ में एक डॉक्यूमेंट्री भी देखी जो 2020 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों पर बनी थी। कथित तौर पर इस मुलाकात के दौरान इटली की पत्रकार सेसिलिया साला के हिरासत का मुद्दा भी उठाया गया, जिन्हें पिछले महीने ईरान में गिरफ्तार किया गया था। साला की हिरासत ने इटली के लिए कूटनीतिक सिरदर्द पैदा कर दिया है।
मेलोनी की भूमिका है अहम
गौरतलब है कि इटली के दक्षिणपंथी ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी की मेलोनी ने अक्टूबर 2022 में पदभार संभाला था। वह भावी ट्रंप प्रशासन, खास कर ट्रंप के सहयोगी एलन मस्क के साथ अच्छे संबंध होने की वजह से यूरोप और अमेरिका की बीच साझेदारी बनाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। एक तरफ जहां यूरोप के बड़े देश फ्रांस और जर्मनी कठिन राजनीतिक दौर से गुजर रहे हैं, वहीं इटली में मेलोनी सरकार की स्थिरता और रूढ़िवादी साख इस कड़ी को आगे बढ़ा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।