Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़The conflict intensified amidst the demand for peace, Russia carried out the deadliest air attack

शांति की मांग के बीच तेज हुआ संघर्ष, रूस ने किया सबसे घातक हवाई हमला; यूक्रेन ने बदला लेने की खाई कसम

  • दुनिया भर से उठ रही शांति की आवाजों के बीच रूस-यूक्रेन संघर्ष लगातार तेज होता जा रहा है। युद्ध के सबसे घातक हवाई हमले में यूक्रेन में सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है। अपने भूमिगत हथियार उत्पादन की दम पर यूक्रेन की तरफ से कहा गया है कि इस हमले का हम बदला लेंगे।

Upendra Thapak रॉयटर्सSat, 7 Sep 2024 05:38 PM
share Share

दुनियाभर से जहां रूस और यूक्रेन और रूस के बीच शांति स्थापित करने की आवाज उठ रही है तो वहीं यह युद्ध और भी ज्यादा घातक हो गया है। युद्ध शुरू होने के बाद रूस ने इस बार यूक्रेन पर सबसे घातक हवाई हमला किया है, जिसमें यूक्रेन के कई लोग मारे गए हैं। शुक्रवार को हुए इन हमलों में मारे गए लोगों का शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया। रूस ने हाल के दिनों में अपने हवाई हमलों को तेज करके यूक्रेन की ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है। इसके अलावा आवासीय क्षेत्रों में भी घातक हमले किए जा रहे हैं।

रूस की लंबी दूरी की मिसाइलों की क्षमता ने इस हमले में अपनी भूमिका निभाई और यूक्रेन की पॉवर ग्रिड की भमता को और कमजोर कर दिया। यूक्रेन में आने वाले समय में सर्दियों की शुरूआत होने वाली है ऐसे समय में पॉवर ग्रिड पर हमला करने रूस ने यूक्रेन की लगभग 70 प्रतिशत उत्पादन क्षमता को खत्म कर दिया है, जिससे गर्मी और पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है। रूस द्वारा लगातार यूक्रेन की ऊर्जा उत्पादन क्षमता पर हमला करने का सबसे बड़ा कारण यूक्रेन के जमीन के नीचे बनाए गए हथियार उत्पादन केंद्र हैं। यूक्रेन के लिए यह भूमिगत हथियारों के केंद्र इसलिए भी जरूरी हैं क्योंकि इटली समेत कई अन्य देशों ने कह दिया है कि उनके द्वारा दिए गए हथियारों का इस्तेमाल केवल यूक्रेन की धरती की रक्षा के लिए किया जाए ना कि रूस की जमीन को कब्जाने के लिए, जबकि यूक्रेन इस युद्ध में आक्रामक नीति अपनाकर रूस की जमीन पर कब्जा करना चाहता है।

रात भर कीव में गूंजते रहे धमाके, रूस ने नहीं बरती कोई ढिलाई

रूस की वायु सेना ने शुक्रवार की रात भर यूक्रेन की राजधानी पार रॉकेट और ड्रोन से हमले किए। इन हमलों के कारण रात भर कीव में धमाकों की आवाज सुनाई देती रही, क्योंकि कई ड्रोन तो यूक्रेन की हवाई सुरक्षा ने नष्ट कर दिए। हवाई सुरक्षा पंक्ति की सटीक क्षमता के कारण किसी के मरने की खबर समाने नहीं आई। रॉयटर्स के मुताबिक युक्रेनी वायु सेना ने कहा कि रातभर में देश पर करीब 67 ड्रोन लॉन्च किए गए, इसमें से 28 ड्रोन को मार गिराया गया जबकि तीन अन्य को हमारी इलेक्ट्रोनिक प्रणालियों ने नष्ट कर दिया। यूक्रेन की संसद में इस हमले की पुष्टि की गई और बताया गया कि इसमें किसी के मरने की खबर नहीं है लेकिन इमारतों को काफी मात्रा में नुकसान हुआ है।

हमले में मारे गए लोग हमारे अपने, हम लगातार हमलों का सामना कर रहे हैं- जेलेंस्की

जेलेंस्की ने कहा कि पोल्टावा में हुए हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 55 हो गई है, जबकि करीब 328 लोग घायल हैं। इटली के मिलान में बोलते हुए जेलेंस्की ने कहा कि हमारे लोग हर मिनट रूसी हमलों के खतरों का सामना कर रहे हैं। रूस को इस हमले का जवाब देने की कसम खाते हुए जेलेंस्की ने कहा कि हमारे पश्चिमी साझेदारों से हथियारों की आपूर्ति होने भले ही देरी हो रही हो लेकिन हम इस हमले का जवाब देंगे। हमारे भूमिगत हथियार उत्पादन केंद्र अपना काम तीव्रता के साथ कर रहे हैं। हम अपने हथियार स्वयं बना रहे हैं ताकि यूक्रेनी सैनिक अपनी रक्षा कर सकें। हम जल्दी ही इस हमले का बदला लेंगे और युद्ध को पूरी तरीके से रूस की सीमा में पहुंचा देंगे। राष्ट्रपति पुतिन फिर केवल एक चीज मांगेंगे और वह है शांति।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें