Hindi Newsविदेश न्यूज़tesla cybertruck explode outside trump international hotel musk suggests connection with new orleans car attack

ट्रंप के होटल के बाहर टेस्ला के साइबर ट्रक में धमाका, मस्क ने 'आतंकवादी' घटना से जोड़े तार

  • अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में नए साल का जश्न मना रहे लोगों को एक शख्स ने कार से रौंद दिया जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच लॉस वेगास में टेस्ला के एक साइबर ट्रक में धमाके की खबर सामने आई है। मस्क ने कहा है कि इन दोनों घटनाओं में कनेक्शन हो सकता है।

Jagriti Kumari एएनआई, लॉस वेगासThu, 2 Jan 2025 08:36 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में हुई दुखद घटना के बाद बुधवार को एक और हादसे की खबर सामने आई है। लॉस वेगास में ट्रंप के होटल के बाहर टेस्ला के एक साइबर ट्रक में जोरदार विस्फोट हुआ है। इस हादसे में कम से कम 1 शख्स की मौत हो गई है और 7 से ज्यादा लोग घायल हैं। वहीं टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर साइबरट्रक विस्फोट और न्यू ऑरलियन्स में हुए के हमले के बीच कनेक्शन हो सकता है। मस्क ने यह भी कहा है कि टेस्ला के साइबर ट्रक में यह धमाका बाहर से रखे गए विस्फोटकों की वजह से हुआ है, अंदरूनी कारणों से नहीं।

मस्क ने न्यू ऑरलियन्स और इस घटना के बीच संबंध होने का अंदेशा इसीलिए जताया है कि क्योंकि दोनों ही गाड़ियां एक ही कार रेंटल साइट, टुरो से किराए पर लिए गए थे। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “ऐसा लगता है कि यह आतंकवादी घटनाएं है। यह साइबरट्रक और न्यू ऑरलियन्स में एफ-150 आत्मघाती बम दोनों टुरो से किराए पर लिए गए थे। दोनों घटनाएं संभवतः जुड़ी हुई हैं।" CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक न्यू ऑरलियन्स घटना के संदिग्ध ने भी टुरो नाम की साइट से किराए पर लिए गए Ford F-150 लाइटनिंग इलेक्ट्रिक ट्रक से नए साल का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ में टक्कर मार दी थी।

टेस्ला के सीईओ मस्क ने एक और पोस्ट करते हुए यह स्पष्ट किया कि साइबर ट्रक में यह धमाका अंदरूनी कारणों से नहीं हुआ है। उनके मुताबिक यह धमाका बाहर से रखे गए विस्फोटकों की वजह से हुआ। मस्क ने X पर लिखा, “हमने पुष्टि कर ली है कि विस्फोट साइबरट्रक में रखे बम की वजह से हुआ था और यह गाड़ी से संबंधित नहीं है।” इससे पहले लॉस वेगास के पुलिस अधिकारी केविन मैकमैहिल ने बताया कि सुबह 8:40 बजे होटल में एक गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी। मैकमैहिल ने बताया, “साइबरट्रक के अंदर एक व्यक्ति की मौत हुई है और यह नहीं पता चल पाया है कि वह पुरुष है या महिला।”

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक साइबरट्रक में विस्फोटक, गैस टैंक और कैंपिंग ईंधन मौजूद थे। अधिकारी विस्फोट और न्यू ऑरलियन्स में हुए हमले के बीच किसी भी संबंध की जांच कर रहे हैं। गौरतलब है कि बुधवार को न्यू ऑरलियन्स में एक संदिग्ध ने अपनी कार भीड़ में घुसा दी थी। इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। कार सवार की पहचान 42 शमशुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है, जो पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। FBI इसकी जांच आतंकवादी घटना के एंगल से कर रही है।

ये भी पढ़ें:FBI टेरर एंगल की जांच में जुटी, 15 को मारने वाले जब्बार की कार में था ISIS फ्लैग

वहीं इस मामले पर राष्ट्रपति बाइडेन का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “हम लास वेगास में ट्रंप होटल के बाहर साइबरट्रक में हुए विस्फोट पर नजर रख रहे हैं। यह जांच की जा रही है कि क्या न्यू ऑरलियन्स में हुए हमले से इसका कोई संभावित संबंध है।" उन्होंने आश्वासन दिया है कि अमेरिकी लोगों को कोई खतरा न हो यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें