Hindi Newsविदेश न्यूज़Taliban wreaked havoc on Pakistani army captured 2 posts 19 soldiers also killed

पाकिस्तानी सेना पर कहर बनकर टूटा तालिबान, 2 चौकियों पर किया कब्जा; 19 सैनिक मारने का दावा

  • Taliban Pakistani army: अफगानिस्तान में पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हवाई हमले का बदला लेने के लिए तालिबान ने पाकिस्तानी सीमा पर हमला बोल दिया है। तालिबान की तरफ से दावा किया गया कि लड़ाकों ने इस हमले में पाक सेना की 2 चौकियों पर कब्जा कर लिया है। वहीं 19 सैनिकों को भी मार दिया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 05:54 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा अफगानिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक का बदला लेने के लिए तालिबान के लड़ाकों ने अफगान-पाक सीमा पर शनिवार तड़के करीब 4 बजे हमला बोल दिया। तालिबान की तोपों और मशीनगनों के आगे पाकिस्तानी आर्मी बेबस नजर आई। अफगानिस्तान के तालिबान लड़ाकों द्वारा किए गए इस हमले में पाकिस्तानी सेना को अपनी 2 सीमा चौकियां छोड़कर पीछे हटना पड़ा। यही नहीं, तालिबान का दावा है कि इस हमले में पाकिस्तान के करीब 19 सैनिक भी मारे गए।

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबानी रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि डूरंड लाइन के करीब पाकटिआ और खोस्त इलाकों में यह संघर्ष हुआ है। इस संघर्ष में तालिबानी लड़ाकों ने न केवल पाकिस्तानी चौकियों पर हमला किया बल्कि उन्हें जलाकर खाक भी कर दिया। उनका हमला इतना भयानक था कि पाकिस्तानी सेना को पीछे हटने के अलावा और कोई विकल्प नजर नहीं आया। तालिबानी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इन इलाकों में लड़ाकों ने कम से कम 19 पाक सैनिकों को मार डाला। पाकिस्तान ने अपना गु्स्सा और कायरता दिखाते हुए सीमा से सटें नागरिक इलाकों पर मोर्टार से हमला बोल दिया, जिसमें तीन आम नागरिकों की मौत हो गई।

तालिबान की स्थानीय मीडिया ने बताया कि तालिबानी सेना ने शनिवार को तड़के पाकिस्तानी चौकियों पर हमला बोला यौर उन पर कब्जा कर लिया। रिपोर्टे्स के मुताबिक अभी भी दोनों ओर से फायरिंग जारी है। हालांकि पाकिस्तानी सेना की तरफ से अभी तक इस घटना पर कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें:कायर पाक ने बच्चों तक को मार डाला, अफगानी कभी भूलते नहीं; तालिबान की खुली धमकी
ये भी पढ़ें:खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तान तालिबान से भिड़ गई सेना, 13 आतंकी ढेर; मेजर की मौत
ये भी पढ़ें:पाक की आई शामत! तालिबान ने कर दिया हमले का ऐलान, 15000 लड़ाके युद्ध को निकले

इससे पहले पाकिस्तानी एयरफोर्स द्वारा किए गए हमले में अफगानिस्तान में महिलाओं और बच्चों समेत 51 लोग मारे गए थे। तालिबान ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। इसका जवाब देते हुए पाकिस्तान की तरफ से कहा गया था कि एयरफोर्स ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। वह पाकिस्तान में हमला करके अफगानिस्तान में घुस कर बैठे हुए थे। लेकिन तालिबान ने इसे अपनी संप्रभुता पर हमला बताते इसकी जवाबी कार्रवाई करने का आदेश दे दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें