Hindi Newsविदेश न्यूज़pakistan army strike against pakistan taliban 13 killed 1 major died

खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तान तालिबान से भिड़ गई सेना, 13 आतंकी ढेर; 1 मेजर की भी मौत

  • खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों के खिलाफ तीन अलग-अलग ऑपरेशन में 13 टीटीपी आतंकियों को मार गिराया। ऑपरेशन में उसका एक मेजर भी मारा गया।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 10:02 PM
share Share
Follow Us on

तालिबान से टेंशन के बीच पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार देश के भीतर विद्रोहियों और आतंक की फौज का सामना कर रही है। पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे अशांत खैबर पख्तूनख्वा जिले में तीन अलग-अलग गोलीबारी में उसने 13 आतंकवादी मार गिराया। आतंकियों के खिलाफ स्ट्राइक में पाकिस्तानी सेना का मेजर भी मारा गया।

पाकिस्तान का आतंकियों पर यह ऐक्शन तब हुआ है जब दो दिन पहले पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी। पाक ने कहा था कि उसका निशाना टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान) था, लेकिन तालिबान ने जानकारी दी कि हमले में 46 लोग मारे गए। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

13 आतंकी और सेना का मेजर मारा गया

पाकिस्तानी सैनिकों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान जिलों में दो अलग-अलग सैन्य कार्रवाई में 11 विद्रोहियों को मार गिराया। सेना ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा के एक जिले बन्नू में तीसरे सुरक्षा हमले में दो अन्य विद्रोही मारे गए। कहा गया है कि उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक मेजर मोहम्मद अवैस की भी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:US को शहबाज क्यों दे रहे सम्मान की घुड़की, ट्रंप के आने से पहले ही उलझा पाक
ये भी पढ़ें:पाक की आई शामत! तालिबान ने कर दिया हमले का ऐलान, 15000 लड़ाके युद्ध को निकले

बता दें कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान पाकिस्तान में फैला आतंकी समूह है। उसे अफगान तालिबान का सहयोगी माना जाता है। तालिबान ने 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया था। तालिबान ने अफगानिस्तान में तख्तापलट तब किया, जब अमेरिकी और नाटो सेना वहां से निकल रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें