खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तान तालिबान से भिड़ गई सेना, 13 आतंकी ढेर; 1 मेजर की भी मौत
- खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों के खिलाफ तीन अलग-अलग ऑपरेशन में 13 टीटीपी आतंकियों को मार गिराया। ऑपरेशन में उसका एक मेजर भी मारा गया।
तालिबान से टेंशन के बीच पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार देश के भीतर विद्रोहियों और आतंक की फौज का सामना कर रही है। पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे अशांत खैबर पख्तूनख्वा जिले में तीन अलग-अलग गोलीबारी में उसने 13 आतंकवादी मार गिराया। आतंकियों के खिलाफ स्ट्राइक में पाकिस्तानी सेना का मेजर भी मारा गया।
पाकिस्तान का आतंकियों पर यह ऐक्शन तब हुआ है जब दो दिन पहले पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी। पाक ने कहा था कि उसका निशाना टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान) था, लेकिन तालिबान ने जानकारी दी कि हमले में 46 लोग मारे गए। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
13 आतंकी और सेना का मेजर मारा गया
पाकिस्तानी सैनिकों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान जिलों में दो अलग-अलग सैन्य कार्रवाई में 11 विद्रोहियों को मार गिराया। सेना ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा के एक जिले बन्नू में तीसरे सुरक्षा हमले में दो अन्य विद्रोही मारे गए। कहा गया है कि उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक मेजर मोहम्मद अवैस की भी मौत हो गई।
बता दें कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान पाकिस्तान में फैला आतंकी समूह है। उसे अफगान तालिबान का सहयोगी माना जाता है। तालिबान ने 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया था। तालिबान ने अफगानिस्तान में तख्तापलट तब किया, जब अमेरिकी और नाटो सेना वहां से निकल रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।