Hindi Newsविदेश न्यूज़Taliban government gets recognition from saudi arabia embassy opened in Kabul after three years

तालिबान सरकार को एक और बड़े देश से मिली मान्यता, तीन साल बाद काबुल में दूतावास शुरू

  • Taliban: सऊदी अरब सरकार ने घोषणा की है कि वह काबुल के साथ एक बार फिर से अपने राजनयिक संबंध शुरू कर चुकी है। अफगान विदेश मंत्रालय ने भी इसको लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के बीच में संबंध मजबूत होंगे।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 04:47 PM
share Share
Follow Us on

दुनियाभर के देशों से मान्यता लेने की कोशिश कर रही अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के लिए राहत भरी खबर आई है। सऊदी अरब सरकार ने तीन साल बाद काबुल के साथ एक बार फिर से राजनयिक संबंध बहाल करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बारे में रियाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जानकारी दी।

सऊदी अरब सरकार के इस फैसले का अफगान विदेश मंत्रालय ने भी स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जिया अहमद ने कहा कि हमें उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच में इन गतिविधियों के माध्यम से संबंध और बहाल होंगे और दोनों देशों के बीच में सहयोग की भावना भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि रियाद के इस कदम से हम सऊदी अरब में रहने वाले अफगानों की समस्याओं का भी जवाब देने में सक्षम होंगे।

ये भी पढ़ें:शेख हसीना को वापस भेजें; बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार की भारत से मांग
ये भी पढ़ें:सुसाइड ड्रोन और खूंखार सैनिकों की टोली रूस भेजेंगे किम जोंग, बदला लेने की तैयारी
ये भी पढ़ें:यूक्रेन में कई गुना ज्यादा तबाही होगी; 9\11 स्टाइल में हुए हमले से भड़के पुतिन

इससे पहले अपने इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए रियाद सरकार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भाईचारे वाले हमारे अफगान लोगों को सभी सेवाएं देने के उद्देश्य से सऊदी अरब सरकार 22 दिसंबर से काबुल में अपना दूतावास फिर से शुरू कर देगा। हालांकि सऊदी विदेश मंत्रालय ने अभी तक दूतावास के प्रतिनिधित्व के स्तर पर कोई जवाब नहीं दिया।

15 अगस्त 2021 को अफगानिस्तान में सरकार के गिरने और तालिबान के सत्ता में आने के बाद से सऊदी अरब समेत कई देशों की सरकारों ने अफगानिस्तान से अपने राजनयिक वापस बुला लिए थे। तालिबान ने उस समय सभी देशों को भरोसा दिलाने की कोशिश की थी कि वह पहले वाला तालिबान नहीं है बल्कि नया तालिबान है। लेकिन देशों ने अफगानिस्तान की अस्थिर स्थिति को देखते हुए अपने नागरिकों को वहां रखना ठीक नहीं समझा और उन्हें वापस बुला लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें